बसुआपार में बिना परमिट के सागौन के पेड़ की हुई कटान

अभी एक सप्ताह पहले दुबौलिया में बिना परमिट के नीम के पेड़ की हुई थी कटान, अभी तक नहीं हो पाया है समुचित कार्यवाही

बसुआपार में बिना परमिट के सागौन के पेड़ की हुई कटान

बस्ती। जिले के कप्तानगंज वन रेंज कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसुआपार में बिना परमिट के सागौन के पेड़ की कटान हुई है । बिना परमिट के सागौन के पेड़ की कटान की सूचना पर कप्तानगंज वन विभाग की टीम पहुंची । कप्तानगंज वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल किया और जांच पड़ताल के बाद सागौन की कटी लकड़ी व लकड़ी काटने की मशीन को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर लकड़ी ठेकेदार वन विभाग के किस अधिकारियों कर्मचारियों के सह पर कटान शुरू किया था और मामला तूल पकड़ता देख कप्तानगंज वन विभाग की टीम ने लकड़ी काटने की मशीन को अपने कब्जे में लेकर वन रेंज कप्तानगंज चले आये और लकड़ी ठेकेदार को चेतावनी दिया है कि बिना परमिट के हरे सागौन के पेड़ों की कटान न कराये।
 
यदि पुनः हरे सागौन के पेड़ों की कटान हुई तो लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का चेतावनी भी दी है लेकिन देखना यह है कि वन विभाग कप्तानगंज की टीम लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही हो पाती है यह दुबौलिया ब्लाक में बिना परमिट के कटे नीम के पेड़ के मामले की तरह जांच एवं कार्यवाही के नाम पर लीपापोती का सिलसिला जारी रहेगा। 
 
सूत्रों की माने तो लकड़ी ठेकेदार बसुआपार में लगभग 03 दर्जन से अधिक हरे सागौन के पेड़ों की कटान के फिराक में था लेकिन मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कप्तानगंज वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई और कुछ ही हरे सागौन के पेड़ों की कटान हो पाई है । इस सम्बंध में डीएफओ बस्ती ने कहा कि जांच कराकर लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी यदि जिम्मेदार अधिकरियों  कर्मचारियों के द्वारा कार्यवाही में लापरवाही की जाती है तो सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई निश्चित रूप से की जायेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel