.jpeg)
निष्ठा प्रशिक्षण का चौथा फेरा शुरु शिक्षकों में दिखा गजब का उत्साह
लखनऊ ब्लॉक चिनहट में रजत महिला डिग्री कालेज मे निष्ठा प्रशिक्षण का चौथा फेरा प्रारंभ.हुआपांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया |जिसमें 73 प्रतिभागियों का रजिस्टेश कराया गया | प्रशिक्षक अनिल कुमार द्वारा मोडयूल 1,2,3व5 को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया |निष्ठा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है
लखनऊ ब्लॉक चिनहट में रजत महिला डिग्री कालेज मे निष्ठा प्रशिक्षण का चौथा फेरा प्रारंभ.हुआपांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया |जिसमें 73 प्रतिभागियों का रजिस्टेश कराया गया | प्रशिक्षक अनिल कुमार द्वारा मोडयूल 1,2,3व5 को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया |निष्ठा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है
कि बच्चों को खेल खेल में शिक्षा प्रदान किया जाये तथा बच्चे विद्यालय मे भय मुक्त रहें .के.आर.पी प्रीति सिंह ने सभी प्रति भागियों को गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया वही स्वाति एलहंस ने सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में 73 प्रतिभगियों ने भी बड़चड़कर प्रशिक्षण लिया | निष्ठा प्रशिक्षण बेशिक शिक्षा के सभी शिक्षको, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को प्रदान किया जाना है|
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List