मोन गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई गई पानी टंकी में तैनात ऑपरेटर की मनमानी
On
महराजगंज/रायबरेली: विकास खंड क्षेत्र के मोन गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई गई पानी टंकी में तैनात ऑपरेटर की मनमानी से लोग काफी परेशानी हैं। ग्रामीणों की माने तो ऑपरेटर नियमित रूप से ड्यूटी नहीं करता है। टंकी में पानी न भरने की वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित रहती है। जिससे 4 ग्राम सभाओं के 20 मजरों के लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्चधिकारियों से की थी, इसके बाद भी ऑपरेटर के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है।
आपको बता दें कि, पेयजल योजना के तहत जल निगम द्वारा लगभग 20 साल पहले मोन गांव में पानी की टंकी बनाई गई थी। पानी की आपूर्ति के लिए मोन समेत कुशमहुरा, ज्योना, कैर ग्राम सभाओं के लगभग 20 मजरों में पाइप लाइन बिछाई है। शाम-सुबह पेयजल की आपूर्ति के लिए जल निगम की ओर से ऑपरेटर की तैनात की गई है।
मोन गांव के ग्रामीणों का कहना है कि, पानी की टंकी पर जिस ऑपरेटर की तैनाती की गई है। वह 15 दिनों से नियमित टंकी चलाने नहीं आता है। जिसकी वजह से आए दिन पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहती है। पानी की सप्लाई न होने की वजह से 20 गांवों गांवों के लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी ऑपरेटर को विभागीय अधिकारी बचा रहे हैं। इससे ग्रामीणों में जिम्मेदार अफसरों के प्रति खासी नाराजगी है।
ग्रामीणों साहब शरण मौर्य, विजय पासी, रामकरण लोधी, मोहम्मद आजम, सूरज सिंह, पंकज सिंह, राम सिंह आदि का कहना है कि, पानी टंकी में तैनात ऑपरेटर नियमित रूप से ड्यूटी नहीं करता है। रोज पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहती है। शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। शाम-सुबह पानी की टंकी परिसर के गेट पर ताला लगाकर गायब हो जाता है। इसकी वजह से पानी की आपूर्ति प्रभावित रहती है।
एई जल निगम सफीकुर रहमान का कहना है कि, नई डीपीआर स्वीकृत हो गई है, टेंडर भी हो गया है, काम चल रहा है। पिछले चार-पांच सालों से अनुरक्षण का पैसा न मिलने की वजह से ऑपरेटर की सैलरी ग्रामीणों द्वारा जमा कर जा रहे 50 रुपए शुल्क से ही दिया जा रहा है। 20 साल डिजाइनईयर पूरा हो गया है। नई वाटर सप्लाई स्कीम बन गई है। कुछ गांव को सप्लाई नहीं मिल पा रही है। जल्द हीजल आपूर्ति कराई जायेगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें

Comment List