World Longest Bus Route: कभी भारत से लंदन तक बस से होता था सफर, 110 दिन में तय होती थी दुनिया की सबसे लंबी यात्रा

World Longest Bus Route: कभी भारत से लंदन तक बस से होता था सफर, 110 दिन में तय होती थी दुनिया की सबसे लंबी यात्रा

World Longest Bus Route: आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में लोग मिनटों और सेकेंड्स में दूरी नापना चाहते हैं। फ्लाइट, बुलेट ट्रेन और एक्सप्रेसवे के दौर में सफर जितना तेज़ हो, उतना बेहतर माना जाता है। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब लोग सफर को मंज़िल से ज्यादा अहमियत देते थे। उसी दौर में भारत से लंदन तक चलने वाली दुनिया की सबसे लंबी बस सेवा मौजूद थी, जो आज भी इतिहास में दर्ज है।

दुनिया की सबसे लंबी बस सर्विस

यह अनोखी बस सेवा कोलकाता से लंदन के बीच चलाई जाती थी। इस यात्रा को पूरा करने में करीब 110 दिन लगते थे। इसे उस समय की दुनिया की सबसे लंबी बस यात्रा माना जाता था।

1950 से 1973 तक चला सफर

इस बस सेवा का संचालन सिडनी की अल्बर्ट टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी करती थी। इसकी शुरुआत 1950 में हुई थी और यह सेवा 1973 तक लगातार यात्रियों को भारत से यूरोप ले जाती रही। बाद में बदलते हालात और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के चलते इसे बंद कर दिया गया।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान से होकर गुजरता था रूट

कोलकाता से निकलने वाली यह बस कई देशों से होकर लंदन पहुंचती थी। उस समय पाकिस्तान और अफगानिस्तान से होकर बस का गुजरना आम बात थी, जो आज के दौर में कल्पना से परे लगता है। इस ऐतिहासिक यात्रा में कुल 11 देशों का रोमांच शामिल था।

ओबरा में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात ,महाकाल सेवा समिति ने राम मंदिर में बनाई रणनीति Read More ओबरा में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात ,महाकाल सेवा समिति ने राम मंदिर में बनाई रणनीति

टिकट में शामिल था खाना और होटल खर्च

यह बस सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि पूरा टूर पैकेज हुआ करता था। रास्ते में जहां-जहां दर्शनीय स्थल होते, वहां बस रुकती थी। यात्रियों के खाने-पीने और होटल में ठहरने का पूरा खर्च टिकट में शामिल रहता था, जिसे टूर कंपनी वहन करती थी।

ओबरा श्री राम सेवा समिति का खिचड़ी मिशन जारी, एसआई रामलोचन ने भी बँटाया हाथ सेवा और स्वच्छता की दिखी मिसाल Read More ओबरा श्री राम सेवा समिति का खिचड़ी मिशन जारी, एसआई रामलोचन ने भी बँटाया हाथ सेवा और स्वच्छता की दिखी मिसाल

कितना था किराया?

साल 1972 में इस बस यात्रा का किराया 145 पाउंड था, जिसमें सफर, भोजन और ठहरने की सुविधा शामिल थी। बाद में कंपनी ने किराया बढ़ा दिया और यह 305 डॉलर तक पहुंच गया।

चौहान गुट ने अमर शहीद ननकू सिंह को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि Read More चौहान गुट ने अमर शहीद ननकू सिंह को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

स्लीपर बर्थ और लग्जरी सुविधाएं

बस में यात्रियों के लिए स्लीपर बर्थ, खिड़कियों से खूबसूरत नज़ारे देखने की सुविधा, सैलून, किताब पढ़ने की जगह और यहां तक कि बाहर का दृश्य देखने के लिए खास बालकनी भी मौजूद थी।

टिकट पर लिखा रहता था खास नोट

टिकट पर यह भी साफ लिखा होता था कि अगर भारत-पाकिस्तान सीमा बंद हो जाए, तो यात्रियों को पाकिस्तान के ऊपर से हवाई यात्रा के जरिए आगे ले जाया जाएगा।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel