गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

सिद्धार्थनगर।
 
शासन द्वारा पीएम पोषण योजना के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन के समय  विद्यालयों में "तिथि भोजन" का आयोजन किए जाने का प्राविधान है। उसी क्रम में विकास क्षेत्र बर्डपुर के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय संग्रामपुर में बुधवार को ब्लॉक समन्वयक गुणवत्ता आशीष सिंह ने बच्चों के बीच अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया। और सभी बच्चों को केक के साथ मिठाई, विशेष पकवान खिलाकर "तिथि भोजन" के तहत अपना जन्मदिन  मनाया। सभी बच्चे केक, नमकीन, मिठाई और विशेष भोजन पाकर बहुत खुश हुए।
 
इस दौरान खण्ड अधिकारी रामू प्रसाद ने कहा कि पीएम पोषण योजना के तहत "तिथि भोजन" का कार्यक्रम प्रत्येक अध्यापक अथवा गांव का कोई भी व्यक्ति अपने जन्म दिन अथवा  वैवाहिक वर्षगांठ आदि के अवसर पर निकट के परिषदीय विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रम कर सकता है। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ेगा और एक साथ भोजन करने से भेदभाव की भावना समाप्त होगी।
 
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री कलीमुल्लाह, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, सुशील कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्र, अभिनव श्रीवास्तव, दुर्गेश आजाद, इश्तियाक अहमद, अमित कुमार श्रीवास्तव, बंदना सिंह, गीता उपाध्याय, सुरभी सिंह, आदि  उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel