Haryana: हरियाणा के स्कूलों में अब नहीं होगा मैजिक शो, ना मानने पर होगी ये बड़ी कार्रवाई

Haryana: हरियाणा के स्कूलों में अब नहीं होगा मैजिक शो, ना मानने पर होगी ये बड़ी कार्रवाई

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के स्कूलों में बच्चों से पैसे लेकर दिखाए जाने वाले मैजिक शो व अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक,  ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला ने एक लेटर भी जारी किया है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार,राज्य के सभी राजकीय व निजी स्कूलों में बिना अनुमति मैजिक शो या किसी भी प्रकार के निजी कार्यक्रमों के आयोजन पर सख्त रोक लगाई है। जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक जितेन्द्र कुमार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश 14 अक्टूबर को जारी किए गए हैं। Haryana News

पत्र

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने पहले भी पत्र क्रमांक 15/129-2009 (5) 16 अक्टूबर 2009 और 5/223-2016 एचआरजी-1 (2) 3 नवंबर 2016 को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी स्कूल में छात्रों से राशि एकत्रित कर मैजिक शो आयोजित न किए जाएं। Haryana News

Roadways Bharti: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन  Read More Roadways Bharti: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

मिली जानकारी के अनुसार, बावजूद इसके, कुछ जिलों में उपायुक्त एवं क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति दी जा रही थी, जिस पर विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। Haryana News

Haryana IPS Promotion: हरियाणा में इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट  Read More Haryana IPS Promotion: हरियाणा में इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

img-20251015-wa0066_1760545882

Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये

नहीं फीस

जानकारी के मुताबिक, नए आदेश के तहत सभी राजकीय व निजी स्कूलों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि यदि किसी स्कूल में मैजिक शो या अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता हो, तो उसके लिए पहले शिक्षा निदेशालय से अनुमति प्राप्त करनी अनिवार्य होगी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, साथ ही ऐसे आयोजनों के लिए किसी भी छात्र से फीस या टिकट के पैसे नहीं लिए जाएंगे। ये कार्यक्रम केवल निशुल्क और शैक्षणिक या स्वास्थ्यवर्धक उद्देश्य से ही आयोजित किए जा सकते हैं, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो। Haryana News

भेजा पत्र

जानकारी के मुताबिक, निदेशालय ने सभी जिला उपायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इन आदेशों के सख्त पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, भविष्य में इन आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel