Haryana: हरियाणा के स्कूलों में अब नहीं होगा मैजिक शो, ना मानने पर होगी ये बड़ी कार्रवाई
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के स्कूलों में बच्चों से पैसे लेकर दिखाए जाने वाले मैजिक शो व अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला ने एक लेटर भी जारी किया है। Haryana News
पत्र
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने पहले भी पत्र क्रमांक 15/129-2009 (5) 16 अक्टूबर 2009 और 5/223-2016 एचआरजी-1 (2) 3 नवंबर 2016 को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी स्कूल में छात्रों से राशि एकत्रित कर मैजिक शो आयोजित न किए जाएं। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, बावजूद इसके, कुछ जिलों में उपायुक्त एवं क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति दी जा रही थी, जिस पर विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। Haryana News

नहीं फीस
जानकारी के मुताबिक, नए आदेश के तहत सभी राजकीय व निजी स्कूलों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि यदि किसी स्कूल में मैजिक शो या अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता हो, तो उसके लिए पहले शिक्षा निदेशालय से अनुमति प्राप्त करनी अनिवार्य होगी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, साथ ही ऐसे आयोजनों के लिए किसी भी छात्र से फीस या टिकट के पैसे नहीं लिए जाएंगे। ये कार्यक्रम केवल निशुल्क और शैक्षणिक या स्वास्थ्यवर्धक उद्देश्य से ही आयोजित किए जा सकते हैं, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो। Haryana News
भेजा पत्र
जानकारी के मुताबिक, निदेशालय ने सभी जिला उपायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इन आदेशों के सख्त पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, भविष्य में इन आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Comment List