पंचायत सहायक के मनमानी ड्यूटी से परेशान ग्रामीणों को ब्लाक का लगाना पड़ता है
चक्कर , पंचायत भवन शुक्लपुरा पर ताला लटकता देख मायूस होकर लौटे ग्रामीण
On
सचिव व पंचायत सहायक की लापरवाही से सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सामाग्री पंचायत भवन से गायब
बस्ती। बस्ती जिले के विकासखंड दुबौलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत शुक्लपुरा में स्थित पंचायत भवन पर रोस्टर प्रणाली के अनुसार आवंटित ग्राम पंचायत शुक्लपुरा के पंचायत भवन से सचिव श्याम बिहारी वर्मा व पंचायत भवन पर कार्यरत पंचायत सहायक ड्यूटी से गायब मिले । सचिव व पंचायत सहायक के ड्यूटी से गायब रहने के कारण पंचायत भवन पर ताला लटकता रहता है । पंचायत भवन पर ताला लटकता देख ग्रामीण मायूस होकर घर लौट गए । सचिव व पंचायत सहायक के मनचाहा ड्यूटी से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
प्रदेश सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने व पात्रों को घर बैठे लाभ देने के उद्देश्य ग्राम सचिवालय ( पंचायत भवन ) का निर्माण कराया है । प्रत्येक ग्राम सचिवालय पंचायत भवनों पर पंचायत सहायक की नियुक्ति सरकारी शासनादेश के अनुसार किया गया है । ग्राम सचिवालय पर तैनात पंचायत सहायकों को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक ग्राम सचिवालय पर रहकर सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी देना है ग्रामीणों की छोटी बड़ी समस्याओं का निस्तारण करना है ।
जब पंचायत भवन पर सचिव पंचायत सहायक ही ड्यूटी से गायब रहेंगे तो ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं की जानकारी कौन देगा ? व ग्रामीणों की समस्याओं का कैसे निस्तारण होगा ? ग्राम सचिवालय / पंचायत भवन पर समस्त अभिलेख उपस्थित रहता है एवं समस्त प्रमाण पत्र पंचायत सहायक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन होता है और सरकारी शुल्क देकर समस्त प्रमाण पत्र को प्राप्त किया जा सकता है । मीडिया पड़ताल में ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन शुक्लपुरा पर ताला बराबर लगा रहता है और कभी-कभी ताला खुलता है और पंचायत भवन पर कोई सरकारी अभिलेख उपलब्ध नहीं है ।
सचिव श्याम बिहारी वर्मा के लापरवाही से पंचायत भवन पर कम्प्यूटर सिस्टम समेत अन्य सामाग्री का कोई पता नहीं है कि समस्त सामाग्री कहां रखा हुआ है । जन्म मृत्यु व अन्य सरकारी कागजातों के लिए ब्लॉक दुबौलिया का चक्कर काटना पड़ता है । इस सम्बंध में ड्यूटी से गायब पंचायत सहायक से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो पंचायत सहायक का फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर निकला सचिव श्याम वर्मा व ग्राम प्रधान वेचन राम ने फोन रिसीव नहीं किया । उक्त प्रकरण खंड विकास अधिकारी दुबौलिया संदीप सिंह ने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
12 Nov 2025 13:53:56
Petrol Pump: अक्सर आप पेट्रोल पंप पर जाते होंगे और रोजाना पेट्रोल या डीजल का प्रयोग करते होंगे। आपने देखे...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List