Haryana: हरियाणा में बिजली निगम के 4 कर्मचारी सस्पेंड, लापरवाही के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई

Haryana: हरियाणा में बिजली निगम के 4 कर्मचारी सस्पेंड, लापरवाही के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई

Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले के गांव कैलरम में 26 वर्षीय संदीप कुमार की बिजली के ढीले तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद बिजली निगम ने काम में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में एक लाइनमैन समेत तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 हादसे के बाद हुई जांच

परिजनों ने घटना के बाद बिजली निगम अधिकारियों को लिखित शिकायत दी, जिसमें कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। इस शिकायत के आधार पर कार्यकारी अभियंता, कैथल को जांच सौंपी गई।

जांच में तीन कर्मचारियों की स्पष्ट जिम्मेदारी तय होने पर अधीक्षक अभियंता ने कार्रवाई करते हुए लाइनमैन अशोक कुमार, सहायक अनिल और पवन को सस्पेंड कर दिया।

Read More Haryana: हरियाणा के किसान का झोटा ‘कुबेर’ बना पुष्कर मेले का स्टार, 21 करोड़ की लगी कीमत

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदीप के घर के सामने एक ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किया गया था, लेकिन शिफ्टिंग के बाद तारों में पर्याप्त खिंचाव नहीं किया गया। इस वजह से बिजली के तार नीचे लटकते रहे। उसी दौरान संदीप उन तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

Read More Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, NCR में अब केवल BS-6 बसें चलेंगी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel