इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें: प्रशांत किशोर

बिहार के बच्चे गुजरात-महाराष्ट्र की फैक्ट्रियों में संघर्ष कर रहे हैं, जबकि नेताओं के बच्चे सत्ता में बैठना चाहते हैं: पीके 

इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें: प्रशांत किशोर

एकमा  (सारण)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत सोमवार को सारण जिले के एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में पहुंचे।यहां आयोजित जन सभा की अध्यक्षता जन सुराज के जिला अध्यक्ष बच्चा राय व मंच संचालन अशरफ रजा खां ने की। गाजे-बाजे के साथ प्रशांत किशोर का स्वागत जनसुराज के एकमा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी विकास कुमार सिंह ने की। इस दौरान फूल माला से स्वागत व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।इस अवसर पर जन सुराज के प्रदेश उपाध्यक्ष वाईबी गिरि, जन सुराज नेता व पूर्व आईपीएस डॉ जयप्रकाश सिंह, देवकुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख पति बच्चा सिंह, मुन्ना भवानी, उदय शंकर सिंह, संतोष कुमार सिंह, एकमा प्रखंड अध्यक्ष राजेश गिरि, बेबी देवी सजल आदि अन्य लोग मौजूद थे।


यहां आयोजित जनसभा में प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति व विकास पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि लोग जाति और धर्म के नाम पर वोट करने के बजाय अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें। इससे एकमा व सारण सहित पूरे बिहार की बदहाली दूर होगी। एक साल में बिहार के युवाओं का पलायन हम रोक देंगे। सिर्फ 15 मिनट तक मेरे बातों को सुनकर अपना जवाब दीजिए। उन्होंने उपस्थित जन समूह से आगामी विधानसभा चुनाव में अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करने का हाथ उठवाकर संकल्प भी दिलवाया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार व राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधा। कहा कि बिहार के नेता अपने बेटे को राजा बनाना चाहते हैं और दूसरी तरफ आपके बच्चे, जो मैट्रिक, बी.ए., एम.ए. तक पढ़ चुके हैं, उन्हें नौकरी के लिए गुजरात व महाराष्ट्र की फैक्ट्रियों में मजदूरी करनी पड़ रही है। अब आपको तय करना है कि आप अपने बच्चों के लिए वोट देंगे या नेताओं के बच्चों के लिए।

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि बिहार के लोगों ने कभी मंदिर के लिए वोट दिया, कभी जाति के नाम पर वोट दिया, लेकिन अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी बिहार के वोट और देशभर का पैसा लेकर गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं, वहीं बिहार के बच्चे उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी करने जाते हैं।

तराई की बेटी पीजीआई लखनऊ में एमडी फिजिशियन में प्रवेश लेकर तराई का मान बढ़ाया Read More तराई की बेटी पीजीआई लखनऊ में एमडी फिजिशियन में प्रवेश लेकर तराई का मान बढ़ाया


सभा में प्रशांत किशोर ने सारण की जनता से बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी, तो बिहार में ही 10-12 हजार रुपये मासिक की आय वाला रोजगार युवाओं को दिया जाएगा। अब बच्चों को मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।इसके अलावा उन्होंने यह भी घोषणा की कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

Haryana: हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर Read More Haryana: हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं हो जाता, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूल की फीस सरकार द्वारा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ सके।

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

सभा के अंत में उन्होंने कहा कि यह छठ और दिवाली बिहार की बदहाली की आखिरी छठ और दिवाली होगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद बिहार में बदलाव आएगा, और आपके बच्चों को बेहतर रोजगार और शिक्षा यहीं पर मिलेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel