एसडीएम अरुण गिरी ने नगर पंचायत सुरियावां में एसआईआर कार्यों पर की विस्तृत चर्चा

कार्यों की गुणवत्ता व गति बढ़ाने के निर्देश

एसडीएम अरुण गिरी ने नगर पंचायत सुरियावां में एसआईआर कार्यों पर की विस्तृत चर्चा

भदोही।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार के निर्देश पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 को प्रभावी और पारदर्शी ढंग से संचालित करने के लिए शनिवार को नगर पंचायत सुरियावां कार्यालय में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी भदोही अरुण गिरी ने की। इस दौरान नगर पंचायत के चेयरमैन विनय चौरसिया, सभी सभासदों तथा संबंधित अधिकारियों ने सम्मिलित होकर पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की।
 
बैठक में एसआईआर (स्पेशल इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट) से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत प्रत्येक मतदाता से संबंधित सूचनाओं को सटीक, अद्यतन और समय पर पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से न छूटे तथा सभी दावों-आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
 
उपजिलाधिकारी ने सभासदों से अपील की कि वे क्षेत्रवार भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची में सही व अद्यतन विवरण दर्ज हो। उन्होंने यह भी कहा कि एसआईआर से संबंधित त्रुटियों को प्राथमिकता पर सुधारें और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप पुनरीक्षण कार्यों को गति प्रदान करें।
 
चेयरमैन विनय चौरसिया ने आश्वस्त किया कि नगर पंचायत स्तर पर टीमों को सक्रिय किया गया है तथा प्रत्येक वार्ड में मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने सभी सभासदों को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्र कर सूची को पूर्ण एवं त्रुटिरहित बनाने में सहयोग करें।
 
बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि  क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर नए मतदाताओं को पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं और महिलाओं को विशेष प्राथमिकता देते हुए उनके विवरण सुनिश्चित किए जाएंगे।पुनरीक्षण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
 
उपजिलाधिकारी अरुण गिरी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की महत्वपूर्ण कड़ी है और प्रशासन का उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों को मताधिकार सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सामंजस्यपूर्ण कार्य करते हुए पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने की अपील की।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel