तराई की बेटी पीजीआई लखनऊ में एमडी फिजिशियन में प्रवेश लेकर तराई का मान बढ़ाया

तराई की बेटी पीजीआई लखनऊ में एमडी फिजिशियन में प्रवेश लेकर तराई का मान बढ़ाया

बलरामपुर- महराजगंज तराई क्षेत्र की प्रतिभाशाली बेटी डॉ. नवरिन परवीन ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने एमबीबीएस में उत्कृष्ट प्रदर्शन और कॉलेज में तीसरी रैंक प्राप्त करने पर टैबलेट और 21,000 रुपये देकर सम्मानित किया था। अब उसी बेटी ने पीजीआई लखनऊ में एमडी फिजिशियन में प्रवेश पाकर बलरामपुर जिले का मान बढ़ा दिया है।डॉ. नवरिन परवीन ने एरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की जिसमे सैकड़ों विद्यार्थियों में तीसरी रैंक हासिल की थी अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के स्कूल से पूरी की और इंटर तक की पढ़ाई भी स्थानीय विद्यालय से की। सीमित संसाधनों में कठिन मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया।
 
पूर्व मे एक सम्मान समारोह के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपने हाथों से सम्मानित किया था। उन्होंने कहा था कि तराई क्षेत्र की बेटियों में अपार क्षमता है। उसकी शानदार मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि तराई क्षेत्र की बेटियों ने यह साबित किया है।पिता पूर्व प्रधान मोहम्मद रईस ने बताया की बेटी की सफलता हमारे लिए गर्व का पल है। उसने कड़ी मेहनत करके । जिले का नाम रोशन की है। उन्होंने यह भी बताया कि नवरिन छोटी बहन सालिहा परवीन भी एरा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फोर्थईयर की छात्रा है।
 
“जिले की बेटियों का पीजीआई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में चयन होना पूरे बलरामपुर के लिए सम्मान की बात है।नवरिन की सफलता क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा देगी कि दृढ़ निश्चय और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। सांसद शिरोमणि वर्मा , पूर्व विधायक मसूद खान, पूर्व प्रमुख सफीक अहमद, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा,सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel