भाकपा माले के जिला. सचिव चुने गए जयनारायण यादव
बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चूका है और जातीय हिंसा को फिर से फैलाने की कोशिश हो रही है
जितेन्द्र कुमार "राजेश"(बिहार-सुपौल)
उद्घाटन सत्र को सम्बोधती करते हुए पूर्व विधायक सह खेग्रामस के बिहार सचिव कॉमरेड मनोज मंजिल ने कहा की अभी हाल ही में तेलंगाना के फैक्ट्री में हुए हादसे पर बिहार सरकार और मीडिया की चुप्पी आश्चर्यजनक है, मृत कुल 40 मजदूरों में 10 बिहार के है, कुछेक ऑफिसर को छोड़कर सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं गया, सरकार में मात्र दो लाख मुआवजा की घोषणा कर पल्ला झाड़ लिया, माले का एक प्रतिनिधि मंडल वहां गया जिसमे मैं और कराकट के सांसद राजाराम सिंह के अलावे तेलंगना माले के नेता एन मूर्ति ने कम्पनी से वार्ता कर एक कड़ोर मुआवजे की मांग की है ।
सरकार को मजदूरों, किसानो, महिलाओ, दलितों की परवाह नहीं है अगर इसबार गठबंधन की सरकार बनी तो हर महिलाओं के खाते में 2500 रुपैया आएगा और पेंशन की राशि को और ज्यादा सम्मानजनक किया जाएगा |जिला सम्मेलन के पर्यवेक्षक बैजनाथ यादव ने कहा की आने वाले 9 जूलाइ को राष्ट्रीय आम हड़ताल है जिसमे देश के तमाम मजदूर संगठन और बिपक्षी पार्टी हिस्सा लेगा, भाकपा माले मजबूती से इस हड़ताल को सफल बनाएगी | भाकपा माले सुपौल में बेहद मजबूती से आगे बढ़ रही है और संघठन का जबरदस्त विस्तार हुआ है ।
बाद में प्रतिनिधि सभा ने भाकपा माले के सुपौल जिला का इक्कीस सदस्यों की कमिटी का निर्माण किया जिसमे सर्वसम्मति से जयनारायण यादव को जिला सचिव बनाया गया ।सभा में राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, किसान संघर्ष समिति के शेषनारायण सिंह कोशि नव निर्माण मंच के इन्द्रनारायण सिंह आशा संघ की नेता महालक्ष्मी कुमारी अतिथि के रूपये में मौजूद रही | जिला सम्मेलन में माले के सैकड़ो नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।सभा का समापन जबरदस्त नारेबाजी के साथ किया गया।

Comment List