थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात मीरजापुर, रिपोर्ट - सूरज कुमार 

गैपूरा, मीरजापुर

 

"सोमेन बर्मा" वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, इनामियां, जिला बदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम


उक्त निर्देश के अनुक्रम  उप-निरीक्षक आनन्द शंकर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत कस्बा विजयपुर पाण्डेय चौराहा के पास से मोटरसाइकिल अंकित वाहन संख्याःUP64AS5670 के साथ जिला बदर अभियुक्त योगेन्द्र बिन्द पुत्र राम शिरोमणि बिन्द निवासी पाण्डेयपुर विजयपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया ।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

गिरफ्तार अभियुक्त योगेन्द्र बिन्द उपरोक्त अपर जिलाधिकारी के आदेश दिनांकितः05.02.2025 के अनुसार 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था परन्तु अभियुक्त द्वारा आदेश की अवहेलना कर जनपदीय सीमा के भीतर ही लुकछिप कर निवास किया जा रहा था ।

अरौल थाना क्षेत्र में स्कूली बस पीछे से कंटेनर से टकराई Read More अरौल थाना क्षेत्र में स्कूली बस पीछे से कंटेनर से टकराई

उक्त के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-187/2025 धारा 10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा मौके से बरामद मोटरसाइकिल अंकित वाहन संख्याःUP64AS5670 का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel