थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा जिला बदर अपराधी गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात मीरजापुर, रिपोर्ट - सूरज कुमार
गैपूरा, मीरजापुर
"सोमेन बर्मा" वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, इनामियां, जिला बदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम उप-निरीक्षक आनन्द शंकर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत कस्बा विजयपुर पाण्डेय चौराहा के पास से मोटरसाइकिल अंकित वाहन संख्याःUP64AS5670 के साथ जिला बदर अभियुक्त योगेन्द्र बिन्द पुत्र राम शिरोमणि बिन्द निवासी पाण्डेयपुर विजयपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त योगेन्द्र बिन्द उपरोक्त अपर जिलाधिकारी के आदेश दिनांकितः05.02.2025 के अनुसार 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था परन्तु अभियुक्त द्वारा आदेश की अवहेलना कर जनपदीय सीमा के भीतर ही लुकछिप कर निवास किया जा रहा था ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-187/2025 धारा 10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा मौके से बरामद मोटरसाइकिल अंकित वाहन संख्याःUP64AS5670 का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें

Comment List