भारतके चीफ जस्टिस ने 680 करोड़ लागत से इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने न्यायमूर्तियों वकीलों का ही नहीं, बल्कि आम आदमी का भी ध्यान दिया है। चीफ जस्टिस गंवई।
On
वादकारियों के लिए जो नए भवन के निर्माण की स्वीकृति दी है यह काबिले तारीफ है।
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज
भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई ने शनिवार (31 मई) को प्रयागराज में उच्च न्यायालय अधिवक्ताओं के चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन किया। यह भवन इलाहाबाद उच्च न्यायालय भवन के पीछे लेकिन उच्च न्यायालय के परिसर में स्थित है। चैम्बर्स बिल्डिंग में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा का भी उद्घाटन किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत ,जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस केके माहेश्वरी, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस मनोज मिश्रा, जस्टिस राजेश बिंदल, कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहे।

इस अवसर पर चीफ जस्टिस भूषण राम गवई ने कहा कि ओथ लेने के बाद यह मेरा पहला ऑफिशियल प्रोग्राम इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मिला यह मेरा सौभाग्य है। प्रयागराज से मेरा बहुत नजदीक का रिश्ता रहा है। 2019 में जब मैं सवोच्च न्यायालय पहुंचा तो जस्टिस विनीत सरन, जस्टिस कृष्ण मुरारी और बाद में जस्टिस विक्रम नाथ से पारिवारिक रिश्ते बने। योगी जी तो पावरफुल हैं ही, पर इलाहाबाद भी कम पावरफुल लोगों की धरती नहीं है। विक्रम नाथ भी देश के सबसे मजबूत न्यायाधीशों में से एक हैं।उनके निमंत्रण को अस्वीकार करने की मुझमें हिम्मत नहीं थी। उन्होंने आज सच नहीं बोला, उनको डिफेंड करने की मुझमें हिम्मत नहीं है. इसलिए कहूंगा कि इलाहाबाद बार बहुत ही अनुशासित बार है।
सीजेआई ने कहा कि न्याय के क्षेत्र में इलाहाबाद का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है।मोतीलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू जैसे अधिवक्ता हुए तो वहीं महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, सुभद्रा कुमारी चौहान जैसे साहित्यकार भी दिए। सीजेआई ने कहा कि अधिवक्ताओं को जो चैंबर और पार्किंग मिली है यह अद्भुत है।
इतनी बड़ी और सुविधा युक्त इमारत मेरी जानकारी में पूरी दुनिया में नहीं होगी।इसके लिए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं।मुख्यमंत्री ने न्यायमूर्तियों का ही नहीं वकीलों का ही नहीं, बल्कि आम आदमी का भी ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री ने वादकारियों के लिए जो नए भवन के निर्माण की स्वीकृति दी है यह काबिले तारीफ है।यह भी कहा कि बेहतर न्याय व्यवस्था के लिए बार और बेंच का अच्छा तालमेल होना चाहिए।

यह निर्माण कार्य सभी हाईकोर्ट के लिए आदर्श है। वादकारी का भी हम ख्याल रख रहे हैं। वादकारियों के लिए व्यवस्था की जा रही है। देश का नागरिक न्याय के लिए आता है। उसका पूरा ख्याल हाईकोर्ट में रखा जाता है। सीजेआई ने कहा कि जजों के 12 बंगलों को तोड़कर यह पार्किंग बनाई गई है। बंगला छोड़ देना मामूली बात नहीं है। इसके लिए यहां के जजों के को धन्यवाद देना चाहिए। केंद्रीय विधि राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बोले कि यदि जल्दी कार्य करना है तो योगी जी से सीख सकते हैं। महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए सीएम योगी के प्रति आभार जताया।
यह बताना आवश्यक है कि विजन डाक्यूमेंट के माध्यम से निर्माण की जानकारी दी जा रही है। 12.35 हेक्टेयर में हाईकोर्ट स्थित है। एडवोकेट चैंबर बहुमंजिला पार्किंग का आज जो उद्घाटन किया गया।उससे पहले 204 अधिवक्ता कक्ष मौजूद था। प्रथम तल चार एकड़ से अधिक है। संपूर्ण क्षेत्र 20 लाख वर्गफीट है। 1552 दो पहिया, 2283 चार पहिया वाहन खड़े कराए जा सकते हैं। 25 टॉयलेट का निर्माण किया गया है।
14 सीढ़ी, 24 लिफ्ट, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, कैंटीन, का निर्माण कराया गया है। 680 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराया गया है जो विश्वस्तरीय सुविधा पर आधारित है। द्वितीय चरण में वादकारी खंड का निर्माण कराया जाना है। इसका प्रस्ताव यूपी सरकार को भेजा गया है। नवनिर्मित चैंबर में 10 हजार से अधिवक्ता बैठ सकते हैं।
सीजेआई ने अधिवक्त चैंबर के आवंटन के ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन रिमोट दबाकर किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरे निर्माण की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। वेब पोर्टल के माध्यम से आवंटन की पारदर्शी प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। कहा कि इसमें मानवीय हस्तक्षेप की संभावना शून्य है। अत्याधुनिक तकनीकि के माध्यम से पार्किंग की सुविधा है। हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List