अनूपलाल यादव महाविद्यालय में बाल भाषा विकास पर कार्यशाला का आयोजन
त्रिवेणीगंज सुपौल बिहार
कार्यशाला का संचालन आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. अशोक कुमार ने किया, जो महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव के संरक्षण एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. पुलकित प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यशाला में वक्ताओं और छात्र-छात्राओं ने बच्चों में भाषा विकास की विभिन्न अवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। बताया गया कि जन्म से पूर्व जीवन में अनुवांशिक कारकों का प्रभाव, एवं जन्म के बाद सामाजिक परिवेश भाषा विकास को प्रभावित करता है। बच्चे ध्वनि विज्ञान, वाक्य विन्यास, अर्थविज्ञान, रूपविज्ञान एवं व्यावहारिकता के माध्यम से भाषा कौशल विकसित करते हैं।
वक्ताओं ने बताया कि शिशु अवस्था में बच्चे रोकर और कूककर ध्वनि निकालते हैं, फिर बड़बड़ाने लगते हैं। दो वर्ष की अवस्था तक कुछ शब्दों का प्रयोग, ढाई-तीन वर्ष में वाक्य बनाना, और चार वर्ष की उम्र में लिखना शुरू कर देते हैं। प्रारंभिक भाषा का ज्ञान परिवार से प्राप्त होता है, जो विद्यालय और समाज से और समृद्ध होता है।
कार्यशाला में प्रो. वीरेंद्र कुमार, प्रो. सुरेंद्र कुमार, प्रो. महेश कुमार सराफ, प्रो. रामचंद्र प्रसाद यादव सहित कई प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं जैसे निशांत, रोशन, लता, सरिता, मुन्नी, पूजा, सुधा, रविता, खुशबू, प्रियंका, शिव कुमार, रितेश, राहुल, नीतीश, विकास, सूरज, दिलखुश आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

Comment List