फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत् जनपद में 04 ब्लॉकों एवं रावर्टसगंज नगरीय क्षेत्र में एम०डी०ए० अभियान के प्रभाव का मूल्यांकन करने हेतु ट्रॉसमिशन एसेसमेन्ट सर्वे -मुख्य विकास अधिकारी

टॉस अभियान के दौरान 06- 07 आयु की बच्चों की जाँच टेस्ट कीट से करने के निर्देश- मुख्य विकास अधिकारी

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत् जनपद में 04 ब्लॉकों  एवं रावर्टसगंज नगरीय क्षेत्र में एम०डी०ए० अभियान के प्रभाव का मूल्यांकन करने हेतु ट्रॉसमिशन एसेसमेन्ट सर्वे -मुख्य विकास अधिकारी

जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत् जनपद में 04 ब्लॉकों (नगवों, चोपन, म्योरपुर, बभनी) एवं रावर्टसगंज नगरीय क्षेत्र में एम०डी०ए० अभियान के प्रभाव का मूल्यांकन करने हेतु ट्रॉसमिशन एसेसमेन्ट सर्वे का कार्य किया जाना है।

टॉस के सफल संचालन हेतु मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र की अध्यक्षता में सभागार मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में आहूत की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि टॉस अभियान के दौरान 06-07 आयुवर्ग के बच्चों की जाँच क्यू0एफ0ए0टी0 टेस्ट किट से की जायेगी, उक्त जॉच हेतु माइक्रोप्लान के अनुसार चयनित विद्यालयों में चिन्हित आयुवर्ग के बच्चों की जाँच 01 मई 2025 से 20 मई 2025 के मध्य की जायेगी।

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को पुण्यतिथि पर किया याद Read More समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को पुण्यतिथि पर किया याद

यदि चिन्हित सैम्पल साइज की रिपोर्ट 02 प्रतिशत से ज्यादा धनात्मक पायी जाती है तो उक्त मूल्यांकन इकाई/ब्लॉको में फिर से 02 वर्ष के लिये एम०डी०ए० अभियान चलाया जायेगा, यदि सैम्पल साइज का धनात्मक 02 प्रतिशत से कम पाया जाता है तो उक्त ब्लॉक वैलीडेशन एसेस्मेन्ट में जायेगा जिसके पश्चात् उक्त मूल्यांकन इकाई मे माना जायेगा कि स्वस्थ्य व्यक्ति में माइकोफाईलेरी का ट्रॉसमिशन नही हो रहा है। 

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

तत्पश्चात् वह मूल्यांकन इकाई एम०डी०ए० मुक्त मानी जायेगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डी०सी० एम०डी०एम०, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला मलेरिया अधिकारी, अधीक्षक सामु० स्वा०केन्द्र नगवों, चोपन, म्योरपुर, बभनी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रावर्टसगंज अर्बन, जोनल कोआर्डिनेटर डब्लू०एच०ओ०, एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ०, कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी समस्त अधिकारी/कर्मचारी, उपस्थित रहे।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel