नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जनकल्याणकारी योजनाओं का सम्बन्धित अधिकारीगण व्यापक प्रचार-प्रसार कर वंचितों को करें आच्छादित:मंत्री श्री ए के शर्मा

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

भदोही

मा0 मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय योजनाएं एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा, स्त्रोत उ0प्र0 व जनपद प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, ज्ञानपुर विपुल दूबे, भदोही जाहिद बेग, मा0 जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुल्क व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रशासनिक समन्वय समिति सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

विद्युत राहत योजना के क्रियान्वयन माननीय मंत्री जी ने जिला स्तरीय, तहसील, ब्लॉक एवं सार्वजनिक स्थानों पर विद्युत राहत का बैनर जिसमें ब्याज शत प्रतिशत माफ एवं शत प्रतिशत जमा करने पर 25% मूलधन पर माफ पुराने बकाए बिलों पर विशेष माफी योजना लाए हैं। विद्युत की अच्छी योजना है हम किसानों की भराई के समय चल रहा है।
 
ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सही ढंग से कराना सुनिश्चित करें, साथ ही मंत्री जी ने खाद्य, बीज की उपलब्धता की जानकारी जनप्रतिनिधियों से ली। इस क्रम में उपनिदेशक कृषि ने अवगत चरण की पर्याप्त मात्रा मन में खाद्य, बीज, डीएपी, यूरिया उपलब्ध है। किसानो से कोई समस्या नहीं है। साथ ही धान के क्रय की समीक्षा के दौरान डिप्टी आरएमओ नहीं बताया कि जनपद में 37 धान क्रय केन्द्र बनाए गया है।  जिसमें 3700 मेट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है।

माननीय विधायक विपुल दुबे ने अवगत कराया कि ज्ञानपुर, नथईपुर, अकोढ़ा मार्ग 7 मीटर चौडीकरण मार्ग कार्य ठीक न होने एवं किसानों का मुआवजा न मिलने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मा0 मंत्री ने  पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया तत्काल कैंप लगाकर किसानों को मुआवजा दिलाए। मा0 विधायक दीनानाथ भास्कर ने बढौना में नया ट्यूबल लगा है, विद्युत का पैसा भी दिया गया है,
 
विद्युत कनेक्शन न होने से किसानों को पानी की समस्या हो रही है, के दृष्टिगत मा. मंत्री जी ने तत्काल अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कनेक्शन कराए । भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने अवगत कराया कि मोरवा नहीं पूल ध्वस्तिकरण के पश्चात वैकल्पित व्यवस्था ठीक न होने पर आमजन को कठिनाई उत्पन्न हो रही है, के दृष्टिगत मा. मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को निर्देश दिया कि तत्काल वैकल्पित व्यवस्था अच्छे ढंग से कराए, ताकि आमजन को कठिनाई का सामना न करना पड़े।
 
मा. मंत्री जी ने जनप्रतिनिधियो कि शिकायतों को अधिकारी प्राथमिकता से निस्तारण कराए।जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विकासात्मक बिन्दुओं पर बल दिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी जनपद में शान्ति सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किये गये प्रभावी कार्याे से प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया गया।
 
प्रभारी मंत्री जी द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये शिकायती बिन्दुओं से सम्बन्धित गम्भीरता पूर्वक सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप कार्य करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों से जनपदवासियों को संतृप्त किया जाय।

इस अवसर पर मा0 विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, मा. विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, मा. विधायक भदोही जाहिद बेग, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, मा.पूर्व विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी, जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, अन्य जनप्रतिनिधिगण व समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित। 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel