नगरीय निकायों में कम डिजिटाइज बूथों नगर पालिका कार्यालय गोपीगंज,प्राथमिक विद्यालय काली महाल,गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज गोपीगंज मे संग्रहण व डिजिटाइज कार्यों का डीईओ ने लिया जायजा
एसआईआर मतदेय स्थल पर पहुंचकर डीईओ ने ली जानकारी जिस दिन गणना प्रपत्र जमा करें,उसी दिन ऐप पर करें फीड-जिला निर्वाचन अधिकारी अब तक 07 लाख से अधिक मतदाताओं के गणना प्रपत्र हुए जमा व डिजिटाइज
भदोही
जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के क्रम में नगरीय निकायों में कम डिजिटाइज प्रगति वाले बूथ नगर पालिका कार्यालय गोपीगंज, प्राथमिक विद्यालय काली महाल, गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज गोपीगंज, मे एसआईआर के अंतर्गत गणना प्रपत्रों का संग्रहण व डिजिटाइज कार्यों का जायजा लिया। कार्यों में कम प्रगति होने एवं लापरवाही बरतने व अपने पदीय दायित्व का सही निर्वाहन न करने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोपीगंजको कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया ।
निर्देश दिया कि नगर पालिका के कार्मिकों को लगाकर 2 दिन में सुधार करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगरीय निकायों में सभी वार्डों में हेल्प डेस्क लगाकर गणना प्रपत्र संग्रहण व फीडिंग के कार्यों का अवलोकन सहित विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया, साथ ही बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र एकत्रीकरण व डिजिटाइजेशन कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
नगर पालिका परिषद गोपीगंज क्षेत्र में एस आई आर कार्यों का निरीक्षण व जनमानस को जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के मतदाताओं से अपील किया कि अंतिम तिथि 4 दिसंबर का इंतजार न करें, तत्काल मतगणना प्रपत्र को भरकर बीएलओ को दे दें,जिससे आपका नाम डाटा ईंट्री में शामिल हो जाए।
निरीक्षण व समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस आई आर) के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलिता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए तथा निर्धारित समय सीमा में गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण बीएलओ द्वारा किया जाए, यह कार्य बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे। गणना प्रपत्र भरवाने के बाद उसे अपने पास प्राप्त कर बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया की जनपद में कुल 1256 बीएलओ है तथा जनपद के तीनों विधानसभाओं में कुल 1233324 मतदाता है। उन्होंने बताया कि अब तक शत प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं और अब तक बीएलओ एप पर लगभग 7 लाख गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड किया जा चुका हैं, इसकी नियमित समीक्षा जनपद स्तर पर की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 50 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित एस आई आर कार्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एसआईआर कार्य में तेजी लाएं, जिससे निश्चित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य संपन्न हो जाए।

Comment List