प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

भदोही।
 
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में जिला न्यायालय परिसर से मंगलवार को प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अखिलेश दूबे के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लोक अदालत की जानकारी व्यापक स्तर पर पहुंचाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।
 
कार्यक्रम में अपर जिला जज/एससी-एसटी एक्ट अमित वर्मा, अपर जिला जज प्रथम एवं नोडल अधिकारी पुष्पा सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद मिश्रा, पूर्णकालिक सचिव डीएलएसए तरुणिमा पांडेय, जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, परिवहन विभाग के अधिकारी एवं यातायात प्रभारी उपस्थित रहे।
 
अधिकारियों ने बताया कि लोक अदालत विवादों के शीघ्र, सुलभ और नि:शुल्क निस्तारण का प्रभावी मंच है। प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक मामलों को निस्तारित कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel