राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत “माई भारत पोर्टल” पर पंजीकरण हेतु प्रेरित किया गया
जितेन्द्र कुमार "राजेश"

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. यादव ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण हेतु स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने व्यक्तिगत, सार्वजनिक, पर्यावरण, खाद्य एवं आवासीय स्वच्छता को एक श्रृंखला बताते हुए इसे जीवनशैली में अपनाने पर बल दिया।

इस अवसर पर साशी निकाय के सचिव कपलेश्वर यादव, शिक्षाविद जितेंद्र कुमार अरविंद, एवं आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. अशोक कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए गली-मोहल्लों एवं आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। योग प्रशिक्षिका रितंभरा भारती ने तन और मन की शुद्धता हेतु योग को अपनाने की सलाह दी।

कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक स्वच्छता एवं जल प्रबंधन जैसे विषयों पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने स्वयंसेवकों को “माई भारत पोर्टल” पर पंजीकरण कर स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने हेतु प्रेरित किया।

आकांक्षा द्वारा भी स्वयंसेवकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं चयनित ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर प्रो. अरुण कुमार, द्वितीय इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के प्रो. शंभू यादव समेत सुरेंद्र कुमार, अनुपम कुमार, भूषण कुमार, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, बाल किशोर कुमार तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ जैसे आकांक्षा, सोनाली, मेघा, लवली, अनुप्रिया, शिल्पी, सरिता, गुड़िया, दिव्या, रंजीत, नंदिनी, आस्था, अभिजीत, रोहित, शिवकुमार, पूजा, आरती, अंजलि आदि उपस्थित रहे।

Comment List