कटकमदाग में बड़ी सफलता: पुलिस ने गृहभेदन कांड का किया पूर्ण उद्भेदन, तीन गिरफ्तार, सोना-चांदी समेत भारी मात्रा में सामान बरामद

कटकमदाग में बड़ी सफलता: पुलिस ने गृहभेदन कांड का किया पूर्ण उद्भेदन, तीन गिरफ्तार, सोना-चांदी समेत भारी मात्रा में सामान बरामद

हज़ारीबाग, 
झारखंड
 
हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने से जारी गृहभेदन और चोरी की घटनाओं की कड़ी को पुलिस ने बड़ा झटका दिया है। थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी गली में 22 नवंबर को हुई बड़ी चोरी की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
 
इनके पास से सोना-चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, नकदी के बराबर मूल्य के अन्य कीमती सामान तथा पुराने कई मामलों में चोरी हुआ सामग्री भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने लगातार छापेमारी, तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की।
 
विष्णुपुरी गली में दिनदहाड़े हुई थी चोरी 
22 नवंबर को विष्णुपुरी गली नंबर-15 निवासी पिंकी कुमारी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात अपराधकर्मियों ने सोना-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। इस मामले में कटकमदाग थाना में कांड संख्या 194/25 दर्ज किया गया था।
 
मुख्य आरोपी टैक्सी गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा 
28 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विष्णुपुरी गली नंबर-4 में छापामारी कर मुख्य आरोपी सुभाष चंद्र बोस उर्फ टैक्सी (डोकोटांड) को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए सभी सोना-चांदी के गहने एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में टैक्सी ने कटकमदाग, सदर और लोहसिंघना थाना क्षेत्रों में कुल 10 से अधिक चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
 
दो और आरोपी गिरफ्तार, पुराने मामलों का भी उद्भेदन 
मुख्य आरोपी की निशानदेही पर कांड में शामिल दूसरे अपराधी भोला प्रसाद सोनी (तिलैया झुमरा) को गिरफ्तार किया गया। साथ ही कांड संख्या 183/25 से संबंधित चोरी में शामिल तीसरे आरोपी अमित दुबे को भी कस्तूरीखाप से गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने पूर्व में दर्ज कई कांडों कटकमदाग के कांड संख्या 195/25, 180/25, 163/25, 173/25 तथा सदर और लोहसिंघना थाना क्षेत्रों के कई मामलों में चोरी किए गए सामान भी बरामद किए हैं।
 
भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद :
सोना कुल 54.5 ग्राम, जिसमें नेकलेस, मंगलसूत्र, लॉकेट, बालियाँ, नोजपिन, बाला सहित कई आभूषण, चांदी कुल 653.55 ग्राम, जिसमें कई जोड़ी पायल, बिछिया, चौन, बेरा, कटोरी, चम्मच, सिक्के आदि शामिल है। इसके अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट 577 ग्राम, लैपटॉप, इन्वर्टर, होम थिएटर, जेवर गलाने का पूरा सामान शामिल है। गिरफ्तार आरोपी में सुभाष चंद्र बोस उर्फ टैक्सी, उम्र 25 वर्ष, निवासी डोकोटांड, भोला प्रसाद सोनी, उम्र 46 वर्ष, निवासी तिलैया झुमरा, अमित दुबे, उम्र 21 वर्ष, निवासी कस्तूरीखाप शामिल है।
 
कार्रवाई में अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), हजारीबाग, शाहिद रजा, पुलिस निरीक्षक, पु.अ.नि. प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी कटकमदाग, पुअ.नि. चितरंजन कुमार, विक्की ठाकुर, स.अ.नि. मनोज कुमार आर्य, स.अ.नि. भवेश कुमार सिंह, संतोष कुमार महतो समेत तकनीकी शाखा एवं कटकमदाग थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे। कटकमदाग थाना क्षेत्र में हाल के महीनों में चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान लोगों को पुलिस की इस कार्रवाई से राहत मिली है। पुलिस अब आरोपी गिरोह की शेष गतिविधियों और संभावित साथियों की भी जांच कर रही है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel