केंद्र प्रायोजित 50 शैया प्री-फेब्रिकेटेड अस्पताल व 38 पीसीसी सड़कों का हुआ भव्य उद्घाटन

उपायुक्त मनीष कुमार और विधायक प्रो. स्टेफन मरांडी ने किया लोकार्पण

केंद्र प्रायोजित 50 शैया प्री-फेब्रिकेटेड अस्पताल व 38 पीसीसी सड़कों का हुआ भव्य उद्घाटन

पाकुड़िया, पाकुड़,
झारखंड
 
पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में केंद्र प्रायोजित 50 शैया क्षमता वाले प्री-फेब्रिकेटेड अस्पताल का विधिवत उद्घाटन तथा 38 पीसीसी सड़कों का शिलान्यास 28 नवंबर को समारोहपूर्वक किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार एवं महेशपुर विधायक प्रोफेसर स्टेफन मरांडी ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर दोनों योजनाओं का शुभारंभ किया।
 
कार्यक्रम स्थल पर आगंतुक अतिथियों का स्वागत स्वास्थ्य केंद्र की साहियाओं ने पारंपरिक नृत्य एवं स्वागत गीत के माध्यम से किया। उद्घाटन समारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत, गंगा शरण साह, मंजर आलम, वसीम राजा सहित सभी मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।
 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, जिला परिषद अध्यक्षा जुलिख्रिटमुनी, प्रखंड प्रमुख कालीदास मरांडी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, झामुमो के हरिवंश चौबे, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम तथा जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए नागरिकों, विशेषकर महिलाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
 
हेमंत सोरेन सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पदाधिकारियों ने मंच से विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। पात्र लाभुकों को प्रशस्ति पत्र एवं कीट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत शॉल एवं पुष्प देकर किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और जनसहभागिता का विशेष माहौल देखने को मिला। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel