अयोध्या की अर्थव्यवस्था पर शोध करेगी इंद्रप्रस्थ महिला विश्वविद्यालय दिल्ली से आई अध्यापको की 40 सदस्यी टीम

अयोध्या की अर्थव्यवस्था पर शोध करेगी इंद्रप्रस्थ महिला विश्वविद्यालय दिल्ली से आई अध्यापको की 40 सदस्यी टीम

 

 

अयोध्या की अर्थव्यवस्था पर शोध करेगी इंद्रप्रस्थ महिला विश्वविद्यालय दिल्ली से आई अध्यापको की 40 सदस्यी टीम

 

स्वतंत्र प्रभात

अयोध्या 

 

 

इंद्रप्रस्थ महिला विश्वविद्यालय दिल्ली से शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो0 पूनम कुरिया नेतृत्व मे

40 अध्यापकों की टीम अयोध्या पहुंची जिसने सबसे पहले राम मंदिर का दर्शन किया उसके बाद सरयू सहित समस्त प्रमुख स्थानों पर दर्शन पूजन किया उसके बाद रविवार सुबह एक कार्यक्रम भक्तमाल आश्रम मे रखा जहाँ राम मंदिर के महासचिव चंपत राय को मुख्य अतिथि के रूप मे बुलाया गया उनके पहुंचने पर वहाँ की प्रधानाध्यापिका ने अपने विद्यालय का स्मृति चिन्ह शाल देकर उनका भव्य रूप से सम्मान किया उसके बाद अध्यापकों ने चंपत राय से राम मंदिर से जुड़े इतिहास को जाना और उससे जुडी सभी विषयो पर चंपत राय से सवाल किया सवालों मे अयोध्या के विकाश पर्यावरण और अर्थव्यवस्था पर बात हुई जिसका चंपत राय ने बहुत बेवाक तरीके से जवाब दिया l अयोध्या के अर्थव्यवस्था पर शोध के विषय पर भी प्रधान अध्यापिका प्रोo पूनम बताया कि हम पहले कि अयोध्या और अब कि अयोध्या पर पुराने लोगो से बातचीत करके और इतिहासिक और सेटलाइट तस्वीरो सहित विभिन्न मध्यम के श्रोतों से अध्यन करके उसे एक किताब रूप मे लिख दुनिया के सामने लाएंगे और यूपी सरकार के मध्यायम से विभिन्न मध्यायमो से सभी लोगो तक इसे पहुंचाने का प्रयास करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग अयोध्या से जुडी बातो को जाने और एक मंदिर बनने से आने वाले इस विराट बदलाव को समझे l

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका: क्या जेम्स बर्गम को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनेगे डोनाल्ड ट्रंप ? नॉर्थ डकोटा के गवर्नर के बारे में अमेरिका: क्या जेम्स बर्गम को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनेगे डोनाल्ड ट्रंप ? नॉर्थ डकोटा के गवर्नर के बारे में
International Desk डोनाल्ड ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह बर्गम को उपराष्ट्रपति के तौर पर चुनंगे या नहीं।...

Online Channel