Kushinagar : सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने एमपीएस ऐप का लिया प्रशिक्षण
मतदान प्रतिशत संकलन ऐप, सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता द्वारा दिलाया गया प्रशिक्षण
On
कुशीनगर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, कुशलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में मतदान दिवस पर मतदान के प्रतिशत को संकलित किये जाने हेतु आयोग द्वारा तैयार किये गये एम०पी०एस० (मतदान प्रतिशत संकलन) ऐप का प्रशिक्षण समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को आज दो पालियों में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा की चुनाव में आप सब की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। मतदान (पोलिंग) पार्टी की रवानगी से लेकर संग्रहण स्थल तक आपको सौपे गए दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी तत्परता एवं कटिबद्धता से करें। किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराये। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि सभी मतदेय स्थलों पर निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप (एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज एएमएफ) न्यूनतम सुविधा उपलब्धता की जांच कर लें, अगर कोई कमी हो तो संबंधित विधानसभावार सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराए तथा जिन मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग होनी है उनकी सूची प्राप्त कर पहले ही जांच कर ले की स्विच, विद्युत, नेटवर्क आदि की व्यवस्था ठीक है। इसके साथ-साथ मतदेय स्थलों पर पानी ,छाया तथा रैंप की व्यवस्था की उपलब्धता की जांच कर अवगत कराए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता पर्ची वितरण की भी जांच कर ले।पोलिंग पार्टी रवानगी से पहले पीठासीन अधिकारी से वार्ता कर लें किसी प्रकार की कोई समस्या अगर आ रही है तो वार्ता कर तत्काल उसका निवारण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी पडरौना (सदर) व्यास नारायण उमराव , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी सहित निर्वाचन कार्यालय के सहायक, लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर शशि आदि उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List