तेज हवा के झोंके मे भरभरा कर गिरी स्कूल की बाउंड्रीवाल,एक ग्रामीण घायल, बड़ा हादसा होने से बचा

तेज हवा के झोंके मे भरभरा कर गिरी स्कूल की बाउंड्रीवाल,एक ग्रामीण घायल, बड़ा हादसा होने से बचा

मिल्कीपुर अयोध्या। तेज हवा के झोंके मे शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय इब्राहिमपुर की बाउंड्री वाल भरभराकर गिर पडी। जिसकी चपेट मे आकर एक ग्रामीण का पैर दीवाल के नीचे दब गया जिससे बुरी तरह से घायल हो गया।  
विद्यालय के शिक्षकों ने ग्रामीण के पैर को किसी प्रकार दीवार के नीचे से निकाला। गनीमत रही कि उस समय स्कूल मे कक्षाएँ चल रही थी,कोई बच्चा स्कूल से बाहर नहीं था,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने बताया कि घायल ग्रामीण ईश्वर चंद्र शुक्ल बगल गांव शुक्ल का पुरवा निवासी बताया जाता है। घटना के समय वह तेज हवा देखकर स्कूल की बाउंड्री वाल के किनारे खड़ा होकर आंधी रुकने का इंतजार कर रहा था। प्रधानाध्यापक ने बताया कि दीवाल गिरने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर काफी नीचा है। वहां जल भराव हो जाता है। इस सम्बंध मे कई बार उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। किन्तु स्कूल परिसर को ऊंचा नहीं किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान मधुर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2012 में दीवार बनी थी, सड़क पर मिट्टी पढ़ने के चलते खंती लगाई गई थी, जिसके चलते जल भराव हो जा रहा था आज तेज आंधी के झोंकों में दीवार गिर गई। विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राएं कमरे में थे जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024