मतदाता जागरूकता  कार्यक्रम किया गया आयोजित

  मतदाता जागरूकता  कार्यक्रम किया गया आयोजित

देवरिया 10 मई। चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड लार के विभिन्न विद्यालय में मतदाता जागरूकता आयोजित किया गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय करचो, कंपोजिट विद्यालय कौशड, प्राथमिक विद्यालय करजहा, कंपोजिट विद्यालय खरबानिया नवीन, प्राथमिक विद्यालय जनवा, प्राथमिक विद्यालय खारदहा घनश्याम इत्यादि विद्यालयों में कार्यक्रम कराए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार तिवारी, प्रियांशु तिवारी प्रवीण कुमार वर्मा रामाश्रय भारती  जयप्रकाश रामप्रवेश चौरसिया विजय यादव इंद्रसेन गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
 
देसही देवरिया ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय जिगनी, महवा, प्राथमिक विद्यालय मड़पा, जिगनी मुसाहेब खां में बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और एक जून को होने वाले मतदान के लिए डोर टू डोर जाकर मतदाता को जागरूक किया गया। बरहज ब्लाक  में प्राथमिक विद्यालय लबकनी गंगा, प्राथमिक विद्यालय खुदिया बुजुर्ग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय कोटवा ब्लॉक बरहज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 
इस दौरान प्रधानाध्यापक चंदन कुमार के द्वारा बच्चों के माध्यम से और ग्राम वासियों को आगामी 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया और कहा गया कि पास पड़ोस में मतदान देने हेतु लोगों को प्रेरित करने में आप लोग भी सहयोग करें। पथरदेवा ब्लाक  में  खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा एवं ब्लाक स्वीप नोडल केशव शाही के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय कालूचक, खैरट, कोईलसवा खुर्द, प्राथमिक विद्यालय कोईरी टोला सेमरी, विद्यालय कोईरीपट्टी, कोटवा मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय कोचवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत ग्राम सभा में रैली निकाल कर एवं छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर 1 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान हेतु अपील की।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।     सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।