डिप्टी सीएम कल करेंगे चुनावी सभा, भाजपा नेताओं का होगा जमावड़ा

डिप्टी सीएम कल करेंगे चुनावी सभा, भाजपा नेताओं का होगा जमावड़ा

 डिप्टी सीएम कल करेंगे चुनावी सभा, भाजपा नेताओं का होगा जमावड़ा

गाजीपुर।

भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के नामांकन को पार्टी ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की है। नामांकन के मौके पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के अलावा तीन मंत्री भी शामिल होंगे।

नामांकन के बाद उप मुख्यमंत्री लंका मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर पार्टी के स्तर से तैयारी की जा रही है। भाजपा प्रत्याशी दस मई को नामांकन करेंगे। नामांकन के पहले आईटीआई मैदान तुलसीपुर से जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश के मंत्री रवींद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु और गिरीश चंद्र यादव शामिल होंगे।

नामांकन के बाद लंका मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय का नामांकन 10 मई को होगा। नामांकन जुलूस आईटीआई मैदान तुलसीपुर से नामांकन स्थल के लिए प्रस्थान करेगा। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी सभा करेंगे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel