ब्रांड अम्बेस्डर बने ग्रीन गुरु जी ने डी. एम. प्रियंका निरंजन जी को भेंट किया फुटबॉल लिली का पौध
On
मीरजापुर। स्वच्छ भारत मिशन(नगरीय) के अन्तर्गत मीरजापुर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत स्वच्छता की अलख घर-घर जलाने हेतु अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, तदर्थ प्रधानाचार्य,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा,मीरजापुर, निवास,जे.पी.पुरम कॉलोनी,पटेलनगर,पुरानी दशमी वार्ड-17 मीरजापुर को स्वच्छता का ब्रांड अम्बेस्डर तथा स्वच्छता के ध्वजारोहक के रूप में नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा नामित किया गया है।
ग्रीन गुरु जी ने इस दायित्व के लिए नगर पालिका अध्यक्ष मा. श्याम सुन्दर केशरी व ई.ओ.नगरपालिका जी.लाल जी तथा संजय सिंह के साथ सभी लोगो का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन,नगरीय के अन्तर्गत घर-घर सूखा-गीला कूड़ा पृथक्करण करना,घर मे कम्पोस्टिंग करना, घर मे बागवानी करना,बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना,स्वच्छता सम्बन्धी सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेना,ब्यापारिक एवं अन्य संगठनों से जुड़कर स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के साथ ही साथ भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण2024 के मानकों के अनुरूप मीरजापुर नगर को उच्च पायदान पर ले जाने में अपना पूर्ण सहयोग पूरी निष्ठा के साथ देने का प्रयास करूंगा।साथ ही मेरा आंगन मेरी हरियाली के थींम को जन-जन तक पहुँचाउगा।
साथ ही खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,तदर्थ प्रधानाचार्य, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर, ब्रांड अम्बेस्डर तथा स्वच्छता के ध्वजारोहक,शहर मीरजापुर ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साईकल रेस के दौरान पुलिस परेड ग्राउंड में ग्रीन गुरु जी ने जिलाधिकारी मीरजापुर, प्रियंका निरंजन जी को फुटबॉल लिली का पौध सप्रेम भेंट किया।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक,अमर नाथ सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,अनिल कुमार वर्मा,जिला खेल अधिकारी,भानु प्रसाद,जिला युवकल्याण अधिकारी,दिनेश कुमार,अशोक उपाध्याय, नीलकांत तिवारी,खिलाड़ी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
कानून के खिलाफ दलीलें देना बर्दाश्त नहीं करेंगे: सुप्रीम कोर्ट।
15 Jan 2025 23:02:27
स्वतंत्र प्रभात। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि वह केंद्र सरकार की तरफ से कानून के विपरीत दी गई...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List