अनुमंडलीय अस्पताल बरही ने मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली रैली, 20 मई को मतदान करने को लेकर किया जागरूक

अनुमंडलीय अस्पताल बरही ने मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली रैली, 20 मई को मतदान करने को लेकर किया जागरूक

बरही अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव के निमित्त मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी के द्वारा उपस्थित सभी अस्पताल कर्मियों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाया गया। मतदाता जागरूकता रैली अस्पताल परिसर से निकलकर बरही चौक होते हुए पुनः अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुआ। रैली के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लगाए गए।
 
इस दौरान डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने मतदाताओं को अपना मत डालने के लिए जागरूक किया, रैली के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मी अपना फर्ज निभाना, मत देने जरूर जाना आदि के नारे लगाते हुए नजर आये। डॉ प्रकाश ज्ञानी ने सभी मतदाताओं से मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक किया। मौके पर लिपिक पंकज कुमार आजाद, बीपीएम नारायण राम, निशि कुमारी, बिटीटी रीमा पांडेय, रीना वर्मा, शाहजहां बेगम, सविता कुमारी, अल्पना देवी, तब्बसुम खातुन, इशरत खातुन, प्रीति देवी, भानु देवी, मल्टी देवी, पुष्पा देवी, आफरीन, अंजली देवी, आफरीन कौशर, आराधना देवी, पुनिता देवी, अनिता कुमारी, सविता कुमारी, सजिया खातुन सहित अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद थे। 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024