माफियाः एमवीडीए की कार्यवाही से अवैध निर्माण टूट रहे, हौंसले नहीं

कुकुरमुत्तों की तरह उग रहीं अवैध कॉलोनियां

माफियाः एमवीडीए की कार्यवाही से अवैध निर्माण टूट रहे, हौंसले नहीं

 मथुरा। एमवीडीए की कार्यवाही के बावजूद जनपद में कुकुरमुत्तों की तरह अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। इनकी संख्या सैकड़ों में है। यमुना खादर घिर जाने के बाद माफिया ने अब उन प्रमुख मार्गों पर अपना डेरा डाल दिया है जो प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ रहे हैं। बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन, बलदेव, गोकुल आदि स्थलों को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों और धार्मिक स्थलों के आसपास अवैध कॉलोनियों को विकसित करने की होड मची है।

वहीं एमवीडीए के अधिकारियों का कहना है कि वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत सुनरख बांगर, देवी आटस, रामताल रोड पर निर्मित अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। दूसरे स्थानों पर भी लगातार कार्यवाही हो रही है। नरेश कौशिक द्वारा रामताल रोड पर लगभग 8000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना नक्शा पास कराये अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। कॉलोनी में गेट, सडक, एक कमरा, बाउंड्रीवाल, सीवर लाइन आदि को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया।

दशरथ गुप्ता व नीरज अग्रवाल द्वारा सुनरख रोड वृंदावन सुनरख से देवी आटस रोड वृंदावन रोड पर लगभग 8000 वर्ग मीटर भूमि पर गेट एवं रोड बना कर कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। कॉलोनी का एमवीडीए से नक्शा भी स्वीकृत नहीं कराया गया था। एमवीडीए द्वारा 31 जुलाई को भी इस निर्माण पर कार्यवाही की गई थी। इसके बाद भी कॉलोनाइजर द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया।

पुनः गेट का निर्माण कार्य कराये जाने पर प्राधिकरण द्वारा तीन जेसीबी की सहायता से गेट को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही की गई। ध्वस्तीकरण अभियान में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। प्राधिकरण से प्रवर्तन दल के सहायक अभियंता सुनील अग्रवाल, अवर अभियंता अनिल सिंघल, सुनील कुमार राजौरिया एवं प्रवर्तन स्टॉफ आदि मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel