समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे महेंद्र विजय सिंह 

चुनाव में ही दिखाई देते हैं कांग्रेसी नेता जाति, धर्म के नाम पर देश बांटने का कर रहे काम

 समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे महेंद्र विजय सिंह 

शुकुल बाजार अमेठी। उद्योगपति तथा भाजपा नेता महेंद्र विजय सिंह अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर संपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी के लिए वोट मांग रहे हैं। इस दौरान महेंद्र विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ चुनाव में दिखाई देते हैं उन्होंने कहा कि जनता की समस्या से कांग्रेसियों का कोई सरोकार नहीं है , उन्होंने कहा यह कांग्रेसी जनता की समस्या से मतलब नहीं रखते ऐसे में जनता कांग्रेस को सिरे से नकार देगी। उन्होंने कहा इस बार अमेठी में कांग्रेस की जमानत जप्त हो जाएगी, कांग्रेसी ना सुख में साथ देते हैं ना दुख में साथ देते हैं चुनाव के दौरान दिखाई देते हैं, फिर 5 साल लापता हो जाते हैं, ऐसे में जातिवाद, परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति कर देश को बांटने वाले इन कांग्रेसियों को अमेठी की जनता सबक सिखाएगी।
 
उन्होंने कहा अमेठी का विकास स्मृति इरानी के नेतृत्व में हुआ है, भाजपा सरकार में हुआ है ऐसे में जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है अबकी बार 400 पर के साथ तीसरी बार देश में मोदी सरकार बन रही है, गरीबों को मुफ्त राशन, मुफ्त चिकित्सा और आवास मिल रहा है जो कि आगे 5 साल तक मिलता रहेगा, ऐसे में आने वाली 20 मई को कमल का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा अमेठी अवध क्षेत्र है भगवान राम का क्षेत्र है और 500 वर्षों के लंबे इंतजार में भाजपा सरकार में राम मंदिर का निर्माण हुआ है और अवध की जनता भगवान राम को लाने वालों को ही चुनेगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
International Desk  सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।