देहरादून के निशानेबाजों ने LAPUA IWK अंतराष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप बर्लिन, जर्मनी में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

देहरादून के निशानेबाजों ने LAPUA IWK अंतराष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप बर्लिन, जर्मनी में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

उत्तराखंड
देहरादून के निशानेबाजों ने 21 अप्रैल से 6 मई, 2024 तक प्लाज़ेन, चेक गणराज्य 52वें ग्रैड प्रिक्स ऑफ़ लिबरेशन इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया।
 
सभी युवा खिलाड़ियों ने जूनियर वर्ग प्रतिस्पर्धा में भाग लिया 
प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले भारतीय 22 शूटरों में से 6 शूटर उत्तराखंड से गए जो कि 
देहरादून की राजपुर रोड स्थित स्नाईपर शूटिंग अकैडमी से शूटिंग की प्रैक्टिस करते हैं।
fasfa
अकैडमी के कोच अनिल ठाकुर ने बताया कि राइफल प्रतिस्पर्धा के लिए वंशिका,वैष्णवी भट्ट और छवि पंत एवं एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में बासु ठाकुर, शिवांशी सजवान और दक्ष कुमार ने भाग लिया।
दक्ष कुमार ने 25 मीटर फायरआर्म्स रैपिड फायर और सेंटर फायर में भी भाग लिया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel