उन्नाव जनपद के बंथर चौराहे पर निषाद पार्टी पदाधिकारियों ने किया सरबत वितरण

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव में जगह-जगह सरबत वितरण कर लोगों को गर्मी से राहत देने का लोग कर रहे प्रयास। वहीं तेज गर्मी में लोगों का बाहर निकलना हो रहा दूभर।

ऐसी तेज तपिश भरी गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए आगे आये निषाद पार्टी पदाधिकारी। उन्नाव जनपद के बंथर चौराहे पर निषाद पार्टी पदाधिकारियों ने सरबत वितरण कर

लोगों को राहत देने का किया काम। उन्नाव जनपद के चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर बंथर चौराहे पर सरबत वितरण होने के कारण राहगीरों को मिली राहत।

राहगीरों ने कहा ऐसे ही लोगों को बढ़ चढ़ कर पुन्य के काम में  हिस्सा लेना चाहिए जिससे  लोगों को मिल सके सुकून।
सरबत वितरण कार्यक्रम में जिला संयोजक

रामखेलावन निषाद सहित विधानसभा अध्यक्ष सदर हरिप्रसाद, विधानसभा  सचिव महेश निषाद, विधानसभा उपाध्यक्ष सदर कुलदीप निषाद,महतो निषाद,नरेश कुमार निषाद,राजू निषाद,नीरज रावत आदि पदाधिकारी रहे मौजूद।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters