विश्व कल्याण के लिए ग्रामीणों संग विधायक ने किया हवन पूजन

महिलाओं से बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की विधायक ने की अपील

विश्व कल्याण के लिए ग्रामीणों संग विधायक ने किया हवन पूजन

रिपोर्ट राम मूर्ति पांडेय

ड्रमंडगंज,मीरजापुर

ड्रमण्डगंज। क्षेत्र के भटवारी गांव में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित एक दिवसीय त्रिकुंडीय गायत्री महायज्ञ में ग्रामीणों ने छानबे विधायक रिंकी कोल संग विधि विधान से हवन पूजन किया।

हरिद्वार से पधारे आचार्य शालिक राम मौर्य ने 51 किलो तिल जौ, गुड़ घी आदि हवन सामग्री से विधि विधान से यज्ञ पूजन कराया। आचार्य शालिक राम मौर्य ने बताया कि विश्व कल्याण और सुख शांति के लिए गायत्री महायज्ञ किया गया है यज्ञ से वातावरण शुद्ध हो जाता है। सभी को प्रतिदिन हवन पूजन करना चाहिए

इससे जहां देवता प्रसन्न होकर आत्मिक शांति प्रदान करते हैं।कहा कि  समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को गायत्री परिवार से जुड़ने की आवश्यकता है।छानबे विधायक रिंकी कोल ने हवन पूजन के पश्चात उपस्थित महिलाओं से बालिकाओं के शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

इस दौरान आचार्य राम शिरोमणि मौर्य, आचार्य राम जियावन मौर्य,भगवत प्रसाद मौर्य, सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, ग्राम प्रधान राजेश मौर्या,लालजी मौर्य, शशिकांत पटेल, सूरज मौर्य,गुलाब बहादुर पटेल, प्रेमचंद मौर्य, यज्ञ नारायण मौर्य, जगन्नाथ सिंह, लालमणि मौर्य,पूनम मौर्या, अनीता मौर्या आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रूडो को विपक्षी नेता ने जमकर  लताड़ा, भारत  के कारण अपने देश में थू-थू हो रही है  ट्रूडो को विपक्षी नेता ने जमकर  लताड़ा, भारत  के कारण अपने देश में थू-थू हो रही है 
स्वतंत्र प्रभात  खालिस्तानी नेता की हत्या को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगल कर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अपने ही...

Online Channel