' अ ' से अदालत,'स ' से सारस
On
अब समय आ गया है जब हमें अपना ककहरा बदल देना चाहिए । अब 'अ ' से अदालत और 'स' से सारस पढ़ाने का वक्त आ गया है । क्योंकि अब हमारी अदालतें नए जूनून के साथ फैसले सुना रहें हैं। उनके लिए कांग्रेस का नेता राहुल गांधी और पूर्व सांसद अतीक अहमद एक समान है । अदालतों के फैसलों पर उंगली उठाना भी प्रधानमंत्री के मुताबिक़ अब ठीक नहीं। वे इसे संवैधानिक संस्थाओं पर हमला मानते हैं।
मार्च का महीना इस साल बड़ा महत्वपूर्ण है ,क्योंकि इस महीने में मानहानि के एक मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गयी और इसी के चलते दो मिनिट में उनकी सांसदी चली गय। सांसदी ही नहीं गयी बल्कि उनसे सांसद के नाते मिला सरकारी बँगला खाली करने के लिए भी कह दिया गया। भला एक सजायाफ्ता आदमी सरकारी बंगले में कैसे रह सकता है ,ये बात और है कि ये सजा अभी भी चुनौती के दायरे में है और शायद इसे चुनौती दी भी जा रही है।
दूसरा मामला अतीक अहमद का है। अतीक बाहुबली होने का प्रतीक बन चुका था। उसने बाहुबल के बूते ही विधानसभा से लेकर संसद तक का सफर तय किया और अब एक गवाह के अपहरण के मामलमें सजा पा चुका है । अदालत ने उसकी दलीलें खारिज कर दीं। अब अतीक भी राहुल की तरह चुनाव नहीं लड़ सकता,हाँ कानूनी लड़ाई लड़ने का विकल्प उसके पास भी बाक़ी है। अतीक के बाजुओं का जोर पिछले 19 मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में भी कम नहीं हुआ किन्तु योगी आदित्यनाथ ने अतीक को नाथने में कामयाबी हासिल कर ली।
दरअसल मै राहुल गांधी और अतीक की तुलना नहीं कर रहा । एक बाहुबली है और दूसरा भारत जोड़ो यात्रा का यात्री । दोनों में तुलना हो भी नहीं सकती । हाँ तुलना का एक बिंदु नसीब है । दोनों का नसीब इनदिनों खराब चल रहा है। दोनों अब चुनाव नहीं लड़ सकते। अब बड़ी अदालतें और नसीब दोनों साथ दें तो अलग बात है ,अलबत्ता जो ओना था सो हो चुका। भारत में माननीय प्रधानमंत्री जी को छोड़कर कोई दूसरा अतुलनीय है भी नही। होना भी नहीं चाहिए।
तीसरा मामला है अमेठी के आरिफ का । आरिफ और एक घायल सारस की दोस्ती हमारे क़ानून को समझ में नहीं आई । क़ानून ने आरिफ और सारस को अलग -अलग कर दिय। अब सारस खाना-पीना छोड़कर बैठा है लेकिन क़ानून को सारस की भूख हड़ताल से कोई लेना देना नहीं है । घायल सारस की तीमारदारी करना और फिर इस रिश्ते को दोस्ती में बदलना हमारा क़ानून बर्दाश्त नहीं कर सकता। कायदे से आरिफ को सारस की तीमारदारी करने के बजाय उसका कीमा बना लेना चाहिए था । लेकिन आरिफ ने ऐसा नहीं किया। आरिफ गौतम बुद्ध बनने चला था । अब सारस और आरिफ दोनों तड़फ रहे हैं ,किन्तु क़ानून को दोनों पर दया नहीं आ रही। जंगलात के अफसर क़ानून से बंधे हैं। देश में क़ानून का राज है।
देश में बहुत दिनों बाद [ शायद आजादी के 67 साल बाद ] क़ानून का राज कायम हुआ है ।
इस राज में हमारे क़ानून मंत्री देश के प्रधान न्यायाधीश को भी आँखें दिखा सकते हैं ,क़ानून के इस राज में ईडी जैसी संस्थाएं सत्तारूढ़ दल के किसी भी नेता या व्यवसायी की और आँख उठाकर भी नहीं देख सकती। किसी की हिम्मत नहीं कि वो हमारे राष्ट्रभूषण गौतम अडानी साहब से एक मिनिट की भी पूछताछ कर दिखाए। क़ानून के राज में बीमार,लाचार नेता जरूर घंटों पूछताछ के लिए विवश हैं। बहरहाल अगर क़ानून के राज पर उंगली उठाई गयी तो मुमकिन है कि माननीय को अपने अगले भाषण में इस विषय पर भी बोलना पड़े।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए क़ानून का राज बहुत जरूरी है । विपक्ष लाख शोर मचाये कि लोकतंत्र खतरे में है किन्तु मै ऐसा नहीं मानत। मेरी मान्यता है कि देश में विपक्ष नहीं विपक्षी नेता खतरे में हैं। उनके वजूद को खतरा है। विपक्ष के वजूद का खतरा राष्ट्रीय संकट नहीं है । हमारा लोकतंत्र बिना विपक्ष के भी तो ज़िंदा रह सकता है ! हमारी संसद को विपक्ष की जरूरत ही कब-कब महसूस होती है ? हमारी संसद हो या विधानसभाएं सब ध्वनिमत से चलती है। बड़े से बड़े विधेयक और यहां तक की बजट तक ध्वनिमत से पारित हो जाते हैं।
कुल जमा किस्सा कोताह ये है कि देश को माननीय की बात मानना चाहिए। अदालतों के फैसलों पर उंगली नहीं उठाना चाहिए । मान लेना चाहिए कि अब छोटी अदालतों के फैसले ही अंतिम है। उनके खिलाफ बोलना या अपील करना राष्ट्रद्रोह है। हम भारतीयों को इससे बचना चाहिए। हमारे लिए क़ानून की रक्षा बड़ी बात है । हम सारस और आरिफ की दोस्ती के लिए काम नहीं कर सकते। ऐसे काम क़ानून के राज में बाधा डालते हैं।हमारे कानून दोस्ती को नहीं सारस को बचाना चाहते हैं। हमारे क़ानून अपराधियों को चुनावी राजनीति से अलग करना चाहते हैं,फिर अपराध चाहे जुबान से किया गया हो या पिस्तौल से। अपराध तो अपराध है।
@ राकेश अचल
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List