अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो अवैध गांजा व चोरी का सोने का हार बरामद

अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो अवैध गांजा व चोरी का सोने का हार बरामद

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
हमीरपुर
 
मौदहा पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने कम्हरिया दरगाह के पास कम्हरिया–सायर रोड पर शनिवार, 29 नवंबर 2025 को दो अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 4 किलो अवैध सूखा गांजा और एक चोरी का सोने का हार बरामद हुआ है। कार्रवाई के बाद दोनों को न्यायालय भेज दिया गया है।
 
गिरफ्तार तस्कर की पहचान
पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है, उनमें पहला आरोपी नीतू पुत्र बदना, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम देवली, थाना गदपुरी, जिला पलवल (हरियाणा) है। दूसरा आरोपी सीमा पत्नी नरेश, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी फतेहपुर बिलोच, थाना सदर बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद (हरियाणा) है। दोनों लंबे समय से अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय बताए जा रहे हैं।
 
बरामदगी और मौके की कार्रवाई
पुलिस टीम ने आरोपी नीतू के कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम अवैध सूखा गांजा और एक इनोवा क्रिस्टा कार बरामद की। वहीं, आरोपी सीमा के पास से 1 किलो 900 ग्राम अवैध सूखा गांजा के साथ पीली धातु का सोने जैसा हार मिला। पुलिस को शक होने पर जब पूछताछ की गई, तो सीमा ने स्वीकार किया कि यह हार उसने करीब चार दिन पहले बांदा बस स्टैंड के पास एक महिला के गले से चोरी किया था।
 
कानूनी कार्रवाई और धाराएँ
बरामद अवैध गांजे के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा संख्या 413/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया। इसके बाद चोरी के हार की पुष्टि होने पर मुकदमे में धारा 317(2)/317(4) बीएनएस भी जोड़ी गई। दोनों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
 
अपराधिक इतिहास
जांच में सामने आया कि आरोपी नीतू के खिलाफ दिल्ली में वर्ष 2021 का एक आपराधिक मुकदमा पहले से दर्ज है। वहीं, आरोपी सीमा के खिलाफ बलरामपुर और गोंडा जिलों में चोरी व अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। इससे स्पष्ट है कि दोनों एक अंतरजनपदीय आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए हैं।
 
पुलिस टीम की भूमिका
इस अभियान में थानाध्यक्ष मौदहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोज पांडेय, एसआई मोहित कुमार, एसआई दिशांत खोखर, महिला उपनिरीक्षक कोमल, कांस्टेबल दिलीप कुमार , विमल कुमार और आशुतोष कुमार शामिल रहे।
 
क्षेत्र में प्रभाव
पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी और चोरी की घटनाओं पर रोकथाम की उम्मीद बलवती हुई है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel