सेक्टर-6 में हुई शिव की आरती, श्रद्धालु हुए नतमस्तक

करनाल। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव प्रभातफेरी की ओर से निकाली जा रही प्रभातफेरी आज शुक्रवार को सेक्टर-6 में पहुंची। जहां पार्षद मेघा भंडारी ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और माथा टेका। सेक्टर-6 में धवंत सिंह के निवास से प्रभातफेरी का शुभारंभ हुआ और सेक्टर-6 में ही विष्णु थरेजा के निवास स्थान पर शिव

करनाल।
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव प्रभातफेरी की ओर से निकाली जा रही प्रभातफेरी आज शुक्रवार को सेक्टर-6 में पहुंची। जहां पार्षद मेघा भंडारी ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और माथा टेका। सेक्टर-6 में धवंत सिंह के निवास से प्रभातफेरी का शुभारंभ हुआ और सेक्टर-6 में ही विष्णु थरेजा के निवास स्थान पर शिव की आरती हुई और प्रभातफेरी ने विश्राम लिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और मनोकामनाएं मांगी। प्रभातफेरी में श्रद्धालुओं ने शिव के जयकारे लगाए। शिव के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
 सेक्टर-6 में हुई शिव की आरती, श्रद्धालु हुए नतमस्तक  सेक्टर-6 में हुई शिव की आरती, श्रद्धालु हुए नतमस्तक  सेक्टर-6 में हुई शिव की आरती, श्रद्धालु हुए नतमस्तक
इस अवसर पर प्रधान सतपाल मनोचा ने कहा कि प्रभाफेरी में श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही है। भोले बाबा सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखें। प्रभातफेरी में सुख स्मृद्धि की कामना की जा रही है। उन्होंने बताया कि कल 27 फरवरी को शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर मेयर रेणुबाला गुप्ता सेक्टर-8 में तिरंगी फहराएंगी। इस अवसर पर सन्नी, विभा, प्रमोद नागपाल, मोहित, सुरेंद्र, दशरथ, कर्ण, हनी, संजू सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका: क्या जेम्स बर्गम को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनेगे डोनाल्ड ट्रंप ? नॉर्थ डकोटा के गवर्नर के बारे में अमेरिका: क्या जेम्स बर्गम को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनेगे डोनाल्ड ट्रंप ? नॉर्थ डकोटा के गवर्नर के बारे में
International Desk डोनाल्ड ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह बर्गम को उपराष्ट्रपति के तौर पर चुनंगे या नहीं।...

Online Channel