कूड़ा उठान रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर वार्ड में कूड़ा कलेक्शन के लिये रवाना किया

आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति को किया गया सम्मानित


मिर्ज़ापुर। नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल मंगलवार की सुबह-सुबह ही इमामगंज वार्ड पहुँचे।जहां आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के द्वारा जनजागरूकता अभियान के तहत इमामगंज वार्ड में छः सदस्यीय निगरानी टीम का गठन किया गया है।बता दे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बन्द होने के कारण कई कॉलोनी निवासियों एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस तरह के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर मांग की जा रही थी।नपाध्यक्ष ने इनकी मांगो को देखते हुये प्रत्येक वार्ड में छः से दस सदस्यों वाली कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है।

इसी क्रम में इमामगंज वार्ड में निगरानी समिति का गठन किया गया।इस कमेटी में अध्यक्ष शशि कुमार प्रजापति,उपाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय,कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,कमेटी के सदस्य संदीप कुमार,ललित प्रजापति,विशाल कुमार को चुना गया।नपाध्यक्ष सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया एवं फीता काटकर और कूड़ा उठान रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर वार्ड में कूड़ा कलेक्शन के लिये रवाना किया।नपाध्यक्ष ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है।जिसके के कारण स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार मिर्जापुर पालिका परिषद की रैंकिंग में सुधार हो रहा है।

जनजागरूकता अभियान चलाकर नगर के लोगो को साफ-सफाई के लिये जागरूक किया जा रहा है।नगर को साफ-सुथरा रखने के लिये जहा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरुआत की गयी थी।लेकिन कार्यदायी संस्था को घाटा लगने के कारण कलेक्शन बन्द कर दिया गया था।सामाजिक संस्थाओं एवं कॉलोनी निवासियों की मांग पर आइटीसी मिशन सुनहरा कल एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से वार्डवार कमेटियों का गठन किया जा रहा है।

कमेटी के सदस्य वार्ड में घर-घर कूड़ा कलेक्शन के लिये कर्मचारी रखेंगे जो घर-घर जाकर सूखा और गिला कचरा का कलेक्शन करेंगे।जिसके एवज में वार्ड की गठित टीम द्वारा कर्मचारियों के रखरखाव और वेतन के लिये घर-घर से शुल्क भी लिया जायेगा।इस मौके पर शिवांशु कसेरा,विपिन प्रजापति,जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह,जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी,सफाई नायक सुनील कुमार सहित वार्ड के अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat