एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने शुक्रवार परेड की सलामी ली, 41 पुलिसकर्मी सम्मानित

एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने शुक्रवार परेड की सलामी ली, 41 पुलिसकर्मी सम्मानित

भदोही।
 
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षणकिया। परेड में पुलिस लाइन के जवान, विभिन्न कार्यालयों के कर्मी व नवचयनित रिक्रूट पुलिसकर्मी शामिल हुए। एसपी ने टोलीवार ड्रिल, अनुशासन और फिटनेस को और मजबूत बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नवचयनित आरक्षियों की पीटी व परेड का निरीक्षण कर उन्हें नियमों और अनुशासन के प्रति ब्रीफ किया गया।
 
परेड के बाद एसपी ने डायल 112 की पीआरवी वाहनों व उपकरणों की जांच की और पुलिस लाइन में निर्माणाधीन बिल्डिंग, आवासों व कार्यालयों का निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा प्रबंधन सुधार के निर्देश दिए। अर्दली रूम में रजिस्टरों की भी जांच की गई। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में माह नवंबर 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एसपी ने सभी सम्मानित कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा व कर्तव्यपरायणता विभाग की प्रतिष्ठा को बढ़ाती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel