अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

भदोही।
 
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद भदोही के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने आज अपने जिले के दौरे पर विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि “अखिलेश यादव का बस चले तो वह भारत में एक बार फिर मुगल साम्राज्य बनवा देंगे।”
 
मंत्री का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का केंद्र बन गया है। प्रभारी मंत्री एके शर्मा मंगलवार को भदोही पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।
 
प्रभारी मंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें संगठन की गतिविधियों और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई बैठक के बाद मीडिया से वार्ता के दौरान मंत्री शर्मा ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा अखिलेश यादव को विकास के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं। उनका बस चले तो वह देश को फिर से मुगल शासन की ओर ले जाना चाहेंगे।
 
भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है, जबकि विपक्ष सिर्फ भ्रम फैलाने में लगा है।”उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों में सरकार लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है, जिसे विपक्ष बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel