फतेहपुर के लेखपाल की मौत पर कार्रवाई की मांग तेज, गोरखपुर में लेखपालों का धरना

फतेहपुर के लेखपाल की मौत पर कार्रवाई की मांग तेज, गोरखपुर में लेखपालों का धरना

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला इकाई व तहसील सदर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को तहसील सदर परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन हुआ। फतेहपुर के 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की मौत को लेकर लेखपालों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। वक्ताओं ने इसे प्रशासनिक दबाव, संवादहीनता और अधिकारियों की असंवेदनशीलता के कारण हुई “अप्राकृतिक मृत्यु” बताया।

पदाधिकारियों ने कहा कि सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर 2025 को थी, लेकिन SIR कार्य का हवाला देकर उन्हें छुट्टी नहीं दी गई। 22 नवंबर को SIR बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनका निलंबन कर दिया गया। 25 नवंबर की रात राजस्व निरीक्षक द्वारा कथित धमकी दिए जाने के बाद तनावग्रस्त सुधीर ने आत्मघाती कदम उठा लिया। आरोप लगाया गया कि परिजनों के प्रार्थना पत्र के बावजूद 30 घंटे तक FIR दर्ज नहीं हुई और बाद में तहरीर बदलवाकर एक PCS अधिकारी का नाम हटवा दिया गया।

धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय कुमार श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, तहसील मंत्री रत्नेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे। वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि लेखपाल केवल अपने निर्धारित दायित्वों तक सीमित रहें और अनावश्यक अतिरिक्त कार्यों से बचें, ताकि विभाग पर अनावश्यक दबाव न बढ़े।

मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में PCS अधिकारी संजय कुमार सक्सेना को नामजद करने, मृतक परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को नौकरी, SIR की अंतिम तिथि बढ़ाने तथा चुनावी ड्यूटी पर एक माह के वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि देने की मांग की गई। एसडीएम की अनुपस्थिति में ज्ञापन नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडेय को सौंपा गया। संघ ने चेतावनी दी कि मांगे न माने जाने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

बैनामाशुदा ज़मीन पर जबरिया निर्माण रोकने की मांग Read More बैनामाशुदा ज़मीन पर जबरिया निर्माण रोकने की मांग

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel