फतेहपुर के लेखपाल की मौत पर कार्रवाई की मांग तेज, गोरखपुर में लेखपालों का धरना
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला इकाई व तहसील सदर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को तहसील सदर परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन हुआ। फतेहपुर के 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की मौत को लेकर लेखपालों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। वक्ताओं ने इसे प्रशासनिक दबाव, संवादहीनता और अधिकारियों की असंवेदनशीलता के कारण हुई “अप्राकृतिक मृत्यु” बताया।
धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय कुमार श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, तहसील मंत्री रत्नेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे। वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि लेखपाल केवल अपने निर्धारित दायित्वों तक सीमित रहें और अनावश्यक अतिरिक्त कार्यों से बचें, ताकि विभाग पर अनावश्यक दबाव न बढ़े।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में PCS अधिकारी संजय कुमार सक्सेना को नामजद करने, मृतक परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को नौकरी, SIR की अंतिम तिथि बढ़ाने तथा चुनावी ड्यूटी पर एक माह के वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि देने की मांग की गई। एसडीएम की अनुपस्थिति में ज्ञापन नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडेय को सौंपा गया। संघ ने चेतावनी दी कि मांगे न माने जाने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

Comment List