समूह द्वारा तैयार किए गए पुष्टाहार का  हुआ वितरण ।

समूह द्वारा तैयार किए गए पुष्टाहार का हुआ वितरण । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत शनिवार को सुरियावां क्षेत्र के कौड़र गांव में 121 गर्भवती एवं धात्री तथा कुपोषित लोगों को राशन वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा सिंह ने बताया की पहले विभाग द्वारा

समूह द्वारा तैयार किए गए पुष्टाहार का  हुआ वितरण ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही ।

बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत शनिवार को सुरियावां क्षेत्र के कौड़र गांव में 121 गर्भवती एवं धात्री तथा कुपोषित लोगों को राशन वितरण किया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा सिंह ने  बताया  की पहले विभाग द्वारा धात्री एवं गर्भवती तथा कुपोषित बच्चों को पंजीरी दिया जाता था,  किंतु अब समूह द्वारा तैयार किए गए खाद्यान्न का वितरण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा किया रहा है।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

समूह द्वारा तैयार किए गए पुष्टाहार का  हुआ वितरण ।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

उक्त गांव में आंगनवाड़ी कार्य कर्ताओ ने 3 से 6 वर्ष एवं  7 माह से 3 वर्ष के  प्रत्येक लाभार्थियों को डेढ़ किलो गेहूं एवं 1 किलो चावल वितरण किया गया। उस दौरान घनश्याम उपाध्याय, बृजेश कुमार सिंह, रेखा सिंह, इंद्र कला सिंह, लाला उपाध्याय सहित ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel