नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

शहर होंगे स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमणमुक्त बनाने पर जोर

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

बलरामपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में नगर निकायों के सुंदरीकरण, स्वच्छता एवं जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के मा० चेयरमैनगण, अधिशासी अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र की स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्य मार्गों, चौराहों एवं प्रमुख स्थलों को आकर्षक वॉल पेंटिंग, थीम-आधारित रोप लाइट और लैंडस्केपिंग के माध्यम से सुंदर व स्वच्छ स्वरूप प्रदान करें।
 
डीएम ने कहा कि ऐसे कार्य न केवल शहर की छवि को निखारेंगे बल्कि जन-जागरूकता बढ़ाने का माध्यम भी बनेंगे। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी नगर निकायों को वेंडिंग जोन चिह्नित कर विकसित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन की व्यवस्था होने से सड़क किनारे अनियमित दुकानें हटेंगी, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और आम जनता को सुगमता मिलेगी। इसके साथ ही डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि नगर पालिकाएँ एवं नगर पंचायतें अपने क्षेत्रों को पूरी तरह
 
अतिक्रमणमुक्त रखें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित अभियान चलाए जाएं तथा ऐसे स्थानों की विशेष निगरानी की जाए जहाँ बार-बार अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न होती है। बैठक में विभिन्न नगर निकायों के चेयरमैनों ने स्थानीय समस्याएँ व सुझाव भी रखे, जिन पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई और समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का समन्वय अत्यंत आवश्यक है और सभी योजनाओं को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए।
 
बैठक में चेयरमैन नगर पालिका बलरामपुर शश धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, चेयरमैन नगर पालिका उतरौला, चेयरमैन नगर पंचायत पचपेड़वा, गैंसड़ी, चेयरमैन प्रतिनिधि तुलसीपुर, एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय सहित समस्त अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel