कुशीनगर : रेलवे विभाग कर रहा छितौनी–तमकुही रेल लाइन का मार्किंग कार्य

कुशीनगर : रेलवे विभाग कर रहा छितौनी–तमकुही रेल लाइन का मार्किंग कार्य

कुशीनगर। पूर्वोत्तर रेलवे के छितौनी-तमकुही रेल लाइन के निर्माण के लिए बिजली विभाग एवं रेलवे विभाग ने सर्वे का कार्य शुरू किया है। बीते दिनों सर्वे टीम उन बिंदुओं की पहचान कर रही है, जहां से बिजली के तार गुजरे हैं। ऐसे स्थानों पर जरूरत के अनुसार बिजली के तार को अंडर क्रॉसिंग किया जाएगा या फिर उनके मार्ग में आवश्यक परिवर्तन किया जाएगा। सर्वे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में रेलवे संचालन पूरी तरह सुरक्षित और बाधा रहित रहे। प्रारंभिक चरण में ही सभी जोखिम का आकलन किया जा रहा है। सर्वे का कार्य पूरा होने पर निर्माण कार्य में तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है।

सर्वे में स्थानीय विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आदित्य राज के साथ पूरी कर्मियों की टीम लगी है। जो सर्वे का कार्य रेलवे के पदाधिकारियों के नेतृत्व में चल रहा है।बताते चले कि वर्ष 2007 में इस परियोजना का शिलान्यास हुआ था। बजट के अभाव में अभी तक निर्माण शुरू नहीं हो सका है। छह माह से कार्य में तेजी आई है। बीते सप्ताह 

रेलवे के अधिकारियों के द्वारा रेलवे लाइन को लेकर जगह-जगह मार्किंग का कार्य किया जा रहा है। रेलवे के निर्माण को लेकर मिट्टी जांच का भी कार्य किया जा रहा है। जो पटरी बिछाने के पहले 30 मीटर तक जमीन के अंदर की जांच टीम कर रही है। रेलवे के द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर स्थानीय लोग भी उत्साहित है। लंबे समय से बहु प्रतीक्षित रेलवे प्रोजेक्ट क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बताते चले की फेज वन छितौनी से मधुबनी तक सर्वे हो चुका है दूसरा फेज 2 का सर्वे कार्य प्रगति पर है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel