
सीक्रेटरी द्वारा घूस मांगने के संबंध में डीएम से की शिकायत
जयदीप शुक्ला के साथ जय प्रकाश ओझा की रिपोर्ट झझरी,गोण्डा- विकास खण्ड झझरी के अंतर्गत राजस्व ग्राम कांसापुर मजरा ओझा पुरवा निवासी अंजनी कुमार ओझा ने आरोप लगाते हुए बताया है कि राशनकार्ड ऑनलाइन आवेदन कराकर हार्ड कॉपी लेकर ग्राम विकास अधिकारी नौसाद अहमद अंसारी के पास गया और हस्ताक्षर करने के लिए कहा उन्होंने
जयदीप शुक्ला के साथ जय प्रकाश ओझा की रिपोर्ट
झझरी,गोण्डा-
विकास खण्ड झझरी के अंतर्गत राजस्व ग्राम कांसापुर मजरा ओझा पुरवा निवासी अंजनी कुमार ओझा ने आरोप लगाते हुए बताया है कि राशनकार्ड ऑनलाइन आवेदन कराकर हार्ड कॉपी लेकर ग्राम विकास अधिकारी नौसाद अहमद अंसारी के पास गया और हस्ताक्षर करने के लिए कहा उन्होंने हस्ताक्षर मुहर लगाने से इंकार करते हुए कहा कि पैसा दो काम लो बिना पैंसे का यहाँ कोई काम नहीं चलता है और अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए भगा दिया।
प्रार्थी ने जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जिसकी संख्या 40018320000667 दर्ज कराया।उपरोक्त प्रकरण की जांच उसी विकास खण्ड अधिकारी ग्राम विकास विभाग को मिली। जांच करने के बाद रिपोर्ट आईजीआरएस पर लगाई गई हैं।
प्रार्थी का आरोप है कि जांच अधकारी के द्वारा जो रिपोर्ट में दर्षाया गया की प्रार्थी के पिता होमगार्ड की नौकरी करते हैं और टैक्टर ट्राली है जो निराधार और असत्य व मनगढ़ंत है।उपरोक्त मामले की शिकायत मंगलवार को प्रार्थी जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर ग्राम विकास अधिकारी व जांच अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List