ओवर लोड के चलते आये दिन जल रहा ट्रांसफार्मर

ओवर लोड के चलते आये दिन जल रहा ट्रांसफार्मर

ओवर लोड के चलते आये दिन जल रहा ट्रांसफार्मर


 


स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। 

महरुआ कस्बा मे लगा ट्रांसफार्मर आए दिन ओवर लोड के चलते जल जा रहा है।जिससे बाजार वासियों को इस चिलचिलाती गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महरुआ चौराहे पर 100 केवी का ट्रांसफार्मर मंगलवार को लगा था लेकिन बुधवार को लोड ना उठाने के कारण जल गया। 

महरुआ बाजार निवासी मिंटू पांडे ने बताया कि इसके बारे में महरुआ विद्युत उपकेंद्र के जेई से संपर्क करने पर जल्दी उनका फोन ही नहीं लगता है और कभी लग जाता है तो बताते हैं कि इसमें मैं क्या कर सकता हूं इसके लिए आप लोग आगे की कार्यवाही कीजिये। क्षेत्र के सुरेश अग्रहरि दीपू सिंह, इंद्रेश, डॉक्टर असगर, रामचंद्र, राम सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, बद्री ने बताया कि जिस तरीके से लगातार ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर जल रहा है। 

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

अगर ट्रांसफार्मर का क्षमता बढा करके नहीं लगाया गया तो इसी तरह से ट्रांसफर जलता रहेगा। और बाजार वासियों को परेशानियां का सामना करना पड़ता रहेगा।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel