भरसी मोड़ पर सड़क किनारे गड्ढे में गिर रहा कचरा बना खतरा, दुर्गंध से परेशान लोग – जलजनित बीमारियों का बढ़ा जोखिम

भरसी मोड़ पर सड़क किनारे गड्ढे में गिर रहा कचरा बना खतरा, दुर्गंध से परेशान लोग – जलजनित बीमारियों का बढ़ा जोखिम

गोरखपुर-

गोला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डाड़ी खास में कचरा निस्तारण की लापरवाही अब लोगों के स्वास्थ्य पर सीधे खतरा बनकर उभर रही है। गोला–कौड़ीराम मार्ग पर भरसी मोड़ के पास सड़क किनारे बने बड़े गड्ढे (खंदक) में ग्राम पंचायत का कचरा लगातार फेंका जा रहा है। यह गड्ढा पहले से वर्षा के पानी से भरा हुआ है, ऐसे में कचरा मिलते ही उसमें सड़ांध फैल रही है और तीखी दुर्गंध पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले रही है।

स्थानीय लोगों व दुकानदारों का कहना है कि कई महीनों से पंचायत का कचरा आबादी क्षेत्र में ही फेंका जा रहा है। भरसी मोड़ के आसपास दुकान चलाने वाले अभिषेक चन्द, सतेंद्र मिश्र, छेदी सिंह, रामचंद्र सिंह, कुम्हकरण, अमरनाथ यादव और आज़ाद सहित कई लोग रोज इस बदबू और मच्छरों के कारण परेशान रहते हैं। रात में भी कुछ लोगों का यहीं ठहराव होता है, जिससे स्थिति और मुश्किल हो जाती है।

दुकानदार अभिषेक चन्द बताते हैं कि विरोध करने पर जवाब मिलता है—“सरकारी जमीन है, यहीं कचरा फेंका जाएगा।” उनके अनुसार कचरा पानी में गिरते ही सड़ने लगता है, जिससे मच्छरों के लार्वा तेजी से बढ़ रहे हैं। शाम होते ही मच्छरों का हमला इतना बढ़ जाता है कि दुकानदारों को कंडल जलाना पड़ता है।

Family Cars: फैमिली कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान!  इन गाड़ियों पर मिल रही छूट  Read More Family Cars: फैमिली कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान! इन गाड़ियों पर मिल रही छूट

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दुर्गंध के कारण कुछ मिनट खड़ा रहना मुश्किल हो जाता है और बच्चों–बुजुर्गों के लिए हालत और गंभीर हैं। लोगों को आशंका है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो डेंगू, मलेरिया, टाइफॉइड व हैजा जैसी जलजनित बीमारियों का प्रकोप किसी भी समय फैल सकता है। चौराहेवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कचरा फेंकने पर रोक और खंदक की सफाई जल्द से जल्द कराने की अपील की है।

SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ  Read More SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel