अधिकारियों की लापरवाही से उजड़ रहे खेत, छुट्टा जानवर कर रहे तबाही

कटेहरी ब्लॉक में छुट्टा जानवरों का आतंक

अधिकारियों की लापरवाही से उजड़ रहे खेत, छुट्टा जानवर कर रहे तबाही

सबना–खोजापुर के किसान बेहाल, 15–20 मिनट में साफ कर देते हैं पूरी फसल 

पांच गौशालाओं के बावजूद समस्या अनियंत्रित, अधिकारी बने बेपरवाह
 
अंबेडकरनगर। कटेहरी ब्लॉक के ग्राम सभा सबना के खोजापुर गांव में छुट्टा जानवरों ने किसानों की कमर तोड़ दी है। आवारा पशु किसी भी खेत में घुसकर सिर्फ 15 से 20 मिनट में पूरी फसल चौपट कर देते हैं। खेतों में सालभर की मेहनत लगाने वाले किसान आज अपनी फसल बचाने के लिए दिन-रात पहरा देने को मजबूर हैं, लेकिन उनकी फरियाद अब भी अनसुनी पड़ी है।
 
हैरानी की बात यह है कि कटेहरी ब्लॉक में पांच गौशालाएं होने के बावजूद छुट्टा पशु सड़कों और खेतों में खुलेआम घूम रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। गौशालाओं में न तो पशुओं को सही तरीके से रखा जा रहा और न ही गांव स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई दिखाई दे रही है।
 
किसानों ने बताया कि रातभर जागकर खेतों की रखवाली करने के बावजूद नुकसान रुक नहीं पा रहा। “खाद, बीज और मेहनत—सब चौपट हो रहा है। कोई सुनने वाला नहीं है,” एक ग्रामीण किसान ने व्यथा सुनाई।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सख्त और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है, ताकि छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में भेजकर किसानों की फसलों को बचाया जा सके। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel