किसानों की समस्या का हल निकलने तक चैन से नहीं बैठूंगा- राजेश दूबे ।

किसानों की समस्या का हल निकलने तक चैन से नहीं बैठूंगा- राजेश दूबे ।

अभियान के तहत ज्ञानपुर ब्लॉक के शिवनगर कलीपुर में जन-संवाद कार्यक्रम संपन्न किया गया। 


स्वतंत्र प्रभात 
 


ए.के फारूखी रिपोर्टर-


 ज्ञानपुर भदोही । ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र  अंतर्गत लगभग तीन दर्जन से अधिक गांव की उपजाऊ भूमि जलमग्न है। जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी भदोही, राजेश दूबे द्वारा चलाए जा रहे पानी की निकासी कराओ। गांव-गरीब, किसान बचाओ।। अभियान के तहत ज्ञानपुर ब्लॉक के शिवनगर (कलीपुर) में जन-संवाद कार्यक्रम संपन्न किया गया। 


राजेश दुबे के इस जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़े किसानों की भारी भीड़ ने बताया की वर्तमान में पांच हजार बीघे भूमि की नवैयत यह है कि धान की फसल की कटाई में बहुत बड़ी कठिनाई है और यदि जल्द से जल्द पानी की निकासी नहीं कराई गई तो आलू, सरसों एवं गेहूं की बुवाई नहीं हो पाएगी जिससे हम गांव- गरीब किसान जीते जी मर जाएंगे। राजेश दूबे ने किसानों एवं जनसंवाद कार्यक्रम में सम्मिलित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हम भी आपके बीच के ही किसान हैं

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी


 इसलिए आपकी पीड़ा को भलीभांति महसूस करते हैं, इस समस्या के स्थाई रूप से हल निकालने तक चैन से नहीं बैठूगा। हम यहां के सांसद एवं विधायक की तरह बाहरी नहीं है, आप हमारा साथ दीजिए हम पानी की निकासी कराएंगे और गांव-गरीब, किसान को बचाएंगे।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल


 राजेश दूबे ने कहा कि हम आपके बीच  नेता नहीं ज्ञानपुर के बेटा के रूप में सेवा भाव से संघर्ष कर रहे है और हर वह ब्यक्ति  जो इस भूमि में पैदा हुआ है, जो यहा रहता है, यहां की खाता है, वह  इस संघर्ष का हिस्सा जरूर बनेगा इसका हमे पूर्ण विश्वास है । राजेश दूबे ने जिला प्रशासन संबंधित विभाग एवं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया कि मोरवा नदी के बहाव के रास्ते को खोल कर ऊंज, मुगरहा, क़ुरमैचा, नौधन, रोही, मोहनपुर, चौरहटा, सोबरी, मुगरी, पूरेविश्वनाथ, हरिहरपुर सानी

, बरईपुर, बेलहुंआ, बिछिया, मंगापट्टी, पूरेनगरी, बयाव, तुलापुर, दशरथपुर, रमईपुर, सरावा, रघुरामपुर, अईनछ, सारीपुर, बैरी परवा,  कुसौली, नौवापुर, गनेशरायपुर  आदि गांवों की जल निकासी तुरंत कराई जाए। राजेश दूबे ने यह भी मांग किया कि गत वर्षो में इस कार्य हेतु आवंटित धनराशि, कागजी खानापूर्ति और किए गए बंदरबांट की जानकारी किसानों सहित ज्ञानपुर की जनता को सार्वजनिक तौर जरूर दी जाय जनता को जानने का हक है


 और उसे बताया जाय।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र निषाद ने कहा कि बिन्द, निषाद समाज की कांग्रेस एक मात्र हितैषी है। कार्यक्रम के अंत में लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को सभी उपस्थित लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।


 इस अवसर पर राजन दूबे, सुरेश चंद्र मिश्र, राज बहादुर सिंह, खुशियाल चन्द बिन्द, राम श्रृंगार पाठक,भानुप्रताप बिन्द, जनार्दन ओझा, ताड़केश्वर नाथ शुक्ल,रामा सिंह, काशीनाथ शुक्ल, केशवनाथ चौबे ,कमलेश सरोज,रामअवध बिन्द, राजकुमार बिन्द, जवाहर लाल सरोज,लल्लन गौतम, दाढ़ी यादव ,सभाजीत यादव ,जगदीश चौबे, जयप्रकाश सिंह,रामचन्द्र तिवारी,सुभाष पाण्डे  आदि लोग उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel