ओवरलोड ट्रक के गुजरने से पुलिया टूटी आवागमन बाधित

घाघर नहर पर बने पुल से प्रतिदिन दर्जनों ओवरलोड गाड़ियां गुजरती हैं। जिससे पुल जर्जर हो गया था।


स्वतंत्र प्रभात 


 

राजगढ़,मीरजापुर। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित भवानीपुर गांव के समीप घाघर नहर पर बने जर्जर पुल से गुजर रहे ओवरलोडिंग भस्सी लदी टीपर धस गई। वहीं पुल पर बैठे ग्रामीण बाल बाल बच गए।पुल के टूट जाने से क्षेत्र के लोगों का आवागमन बाधित हो गया, जिससे लोगों को काफी दूरी तय करने के बाद गंतव्य तक पहुंचना पड़ेगा। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि भवानीपुर गांव के समीप घाघर नहर पर बने पुल से प्रतिदिन दर्जनों ओवरलोड गाड़ियां गुजरती हैं। जिससे पुल जर्जर हो गया था।

मंगलवार की सुबह एक टीपर चालक पुल से गुजर रहा था, चालक आधा पुल तक पहुंचा था कि बीच से ही पुल टूट गया और टीपर के पीछे का हिस्सा पुल में धस गया। जिससे छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि घाघर नहर पर वर्षों पुराना पुल बनाया गया था। इस पुल से क्षेत्र के कई गांव का आवागमन होता था पुलिया टूट जाने से कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया।

About The Author: Swatantra Prabhat